Bihar Voter List Revision: बिहार चुनाव से पहले नई जंग शुरू, किसे मिलेगा वोट का अधिकार?
IND vs ENG: भारत के हारते ही इमोशनल होकर क्रीज पर बैठ गए मोहम्मद सिराज, फिर जो रूट-क्राउली ने ऐसे जीता दिल, देखें Video
दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में दो यात्रियों मचाया उत्पात, जबरन की कॉकपिट में घुसने की कोशिश
IND vs ENG: WTC प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने लगाई छलांग, भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें टॉप पर कौन है काबिज
कोबरा ऐसे मुंह से निकालते हैं जहर, देख लीजिए ये खतरनाक वीडियो
Odisha: कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा ने AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम, टीचर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
UP Rain Alert: आज से फिर मेहरबान हो सकते हैं इंद्र देव, कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश की आशंका, अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Air India Plane Crash: एयर इंडिया के सीईओ का बयान आया सामने, हादसे को लेकर कही ये बात

पुतिन और जेलेंस्की में मुलाकात संभव, आक्रामक रूस के तेवर में आई नरमी

Russia-Ukraine war: तुर्की के इस्तांबुल में वार्ता के बाद आक्रामक रूस के तेवर नरम पड़ चुके हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि पुतिन और जेलेंस्की में मुलाकात संभव हो सकती है. 

Russia-Ukraine war: तुर्की के इस्तांबुल में वार्ता के बाद आक्रामक रूस के तेवर नरम पड़ चुके हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि पुतिन और जेलेंस्की में मुलाकात संभव हो सकती है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ukraine

Russia-Ukraine War( Photo Credit : ani)

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मगर तुर्की के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच मंगलवार को शांति वार्ता के बाद नई उम्मीद जगी है. यह बैठक करीब तीन घंटे तक चली. इस बैठक के बाद रूस के मुख्य वार्ताकार मेडिंस्की ने सकारात्मक बयान दिया. उन्होंने बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की जंग को रोकने के लिए मुलाकात हो सकती है. इससे पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत होगी. व्लादिमीर मेडिंस्की ने बताया कि कीव और चेर्नीहीव में रूस ने सैन्य गतिविधियों को कम करने का निर्णय लिया है.

Advertisment

हालांकि कीव के वार्ताकारों ने यूक्रेनी सुरक्षा की गारंटी को लेकर अंतरराष्ट्रीय समझौते की अपील की है. उधर, आज डेनमार्क की संसद को जेलेंस्की ने संबोधित कर कहा कि मारियोपोल में रूस का हमला युद्ध अपराध है. मानवता के खिलाफ रूस ने अपराध किया है. 
अबतक हजारों लोगों की मौत

इस युद्ध में अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 40 लाख यूक्रेनी नागरिक विस्थापित हुए हैं. एक स्वतंत्र रूसी मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में जेलेंस्की ने कहा ​कि यूक्रेन की प्राथमिकता अपनी संप्रभुता को सुनिश्चित करने और मॉस्को को उनके देश के हिस्सो को अलग करने से रोकना है, इस बारे में पश्चिमी देशों का कहना है कि यह रूस का लक्ष्य है. जेलेंस्की ने कहा, ‘सुरक्षा गारंटी और तटस्थता, हमारे देश का गैर परमाणु दर्जा कायम रखने को लेकर  हम तैयार हैं.’

 

HIGHLIGHTS

  • इस बैठक के बाद रूस के मुख्य वार्ताकार मेडिंस्की ने सकारात्मक बयान दिया
  • कीव और चेर्नीहीव में रूस ने सैन्य गतिविधियों को कम करने का निर्णय लिया है
russia ukraine war Russia-Ukraine War news Russia chief negotitor Medinsky Russia-Ukraine statement Putin and Zelensky meeting possible
      
Advertisment