Plane Crash: लंदन में एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, विशाल धुएं का गुब्बार दिखाई दिया

Plane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल पर इमरजेंसी सेवाओं को शुरू कर दिया है.

Plane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल पर इमरजेंसी सेवाओं को शुरू कर दिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane crash

plane crash (social media)

Plane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा ​विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बी 200 सुपर किंग एयर नामक विमान साउथेंउ से नीदरलैंड की ओर जा रहा था. शाम चार बजे आसपास उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस ने इसे गंभीर घटना बताया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान दुर्घटना के बाद हवा में विशाल धुएं का गुब्बार दिखाई दिया. 

Advertisment

इमरजेंसी सेवाओं पर काम हो रहा 

रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें शाम 4 बजे से कुछ पहले एक 12 मीटर लंबे विमान की टक्कर की सूचना मिली. घटनास्थल पर सभी इमरजेंसी सेवाओं पर काम हो रहा है. 

इलाके से दूर रहने की अपील की

पुलिस ने जनता से अपील की कि जहां तक हो सके उस इलाके से दूर रहें. ईस्ट आफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सर्विस ने कहा कि उसने दुर्घटनास्थल पर चार एम्बुलेंस सर्विस ने कहा कि उसने दुर्घटनास्थल पर चार एम्बुलेंस और अन्य प्रतिक्रिया वाहन भेजे हैं. इस दुर्घटना को लेकर साउथएंड वेस्ट और लेह के सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया. जनता से उस इलाके से दूर रहने की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे साउथएंड एयरपोर्ट पर ये जानाकरी मिली. इस दौरान पुलिस ने दुर्घटना स्थल के पास रग्बी क्लब को खाली करा दिया. यह ए​हतियात के तौर पर लिया गया.

ये भी पढ़ें: बालासोर: 90% जल चुकी छात्रा ने शिक्षक पर लगाया आरोप, हालत गंभीर, एयरलिफ्ट कराने की कोशिश

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष के शुभांशु शुक्ला की वापसी का इंतजार, ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय

ये भी पढ़ें IND vs ENG: बेहद रोमांचक हो गया है लॉड्स टेस्ट, 58 रन पर भारत ने गंवाया 4 विकेट, Team India को अभी भी 135 रन की जरूरत

plane crash London
      
Advertisment