/newsnation/media/media_files/2025/07/13/ind-vs-eng-3rd-test-2025-07-13-23-06-14.jpg)
IND vs ENG 3rd Test: Team India Need 135 Run To win Lords Test Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test Lords: इंग्लैंड ने लॉड्स टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है. लॉड्स टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58 रन ही 4 विकेट गंवा दिए हैं. हालांकि अच्छी बात है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए पांचवे यानी आखिरी दिन 135 रन बनाने होंगे.
लॉड्स टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत
इंग्लैंड के दिए 193 रनों के जवाब में भारत ने 5 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया. जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी, लेकिन फिर ब्रायडन कार्से ने करुण नायर को आउट किया. नायर सिर्फ 14 रन बनाए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर ब्रायडन कार्से का ही शिकार बने. वहीं आखिरी में नाइट वाचमैन के तौर बैटिंग करने आए आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने आउट किया. आकाश दीप 1 रन बनाए. इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म कर दिया गया.
Stumps on Day 4 at Lord's 🏟️#TeamIndia reach 58/4 in the 2nd innings
— BCCI (@BCCI) July 13, 2025
135 more runs away from victory in the 3rd Test 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvINDpic.twitter.com/ENXq8fudEJ
192 रनों पर सिमटी थी इंग्लैंड की टीम
लॉड्सटेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 193 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली. जबकि बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए. वहीं जैक क्राउली ने 22 रन और हैरी ब्रूक ने 23 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकिमोहम्मदसिराजऔरजसप्रीतबुमराह ने 2 विकेट लिए. आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला.
लॉड्सटेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलेंTeamIndia
लॉड्सटेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाया था. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक जड़ा था. जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शतक लगाया. जबकि ऋषभ पंत ने 74 रन और रवींद्रजडेजा 72 रनोंकायोगदानदिया. अबभारत को लॉड्स टेस्ट जीतने के लिए पांचवे दिन 135 रनों की जरूरत है. अगर भारत 2 विकेट जल्दी गंवा देता है तो फिर मुश्किलें बढ़ जाएगी.अबदेखना दिलचस्प होगा कि Team India इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करती है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 6 मिनट वाले विवाद के बाद लॉड्स टेस्ट में एक और विवाद, क्या मोहम्मद सिराज को ICC से मिलेगी सजा?
यह भी पढ़ें: WI vs AUS: क्या कोई पकड़ सकता है ऐसा कैच, इस खिलाड़ी ने लपक ट्रेविस हेड को किया आउट, Video हुआ वायरल