/newsnation/media/media_files/2025/07/13/mohammed-siraj-2025-07-13-19-57-41.jpg)
Mohammed Siraj, Ben Duckett Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेली जा रही तीसरे टेस्ट मैच में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. इस मैच के तीसरे दिन के आखिरी के 6 मिनट में गजब का ड्रामा देखने को मिला जब जैकक्राउली समय बर्बाद कर रहे थे. इसके बाद आज चौथे दिन के खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही दूसरा विवाद देखने को मिला, जब मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट किया और जश्न मनाते हुए उन्हें टच किया. सिराज को इसके लिए ICC से सजा मिल सकता है.
Mohammed Siraj नेबेनडकेटकोआउट करने के बाद मनाया जश्न
लॉड्सटेस्टकेचौथेदिनकेशुरुआत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेन डकेट को जसप्रीतबुमराह के हाथों कैच आउट कराया, जिसके बाद सिराजडकेट के काफी करीब गए और जोश से भरे अंदाज मेंजश्नमनाए. इसदौरानसिराजकाकंधाभीडकेटसेटकराया, जिसकेबादअंपायरनेसिराजसेबातकी. हालांकि रिप्ले से पता चला कि बेनडकेट, सिराज की तरफ मुड़े थे, जिसके कारण दोनों के कंधे टकराए. सिराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
मोहम्मद सिराज को मिलेगी सजा?
ICC के रूलआर्टिकल 2.12 केतहत प्लेयर्स जानबूझ केएक-दूसरेकेसाथशारीरिकसंपर्कनहींकरसकतेहैं. सिराजयाफिरडकेटमेंसेकिसीकोदोषीपायाजाताहै, तोउन्हेंलेवल 1 यालेवल 2 केआरोपमें सजा मिल सकती है. इससे पहले भी सिराज तीसरे दिन जोश में थे. दरअसल लॉड्स टेस्ट के तीसरे दिन के आखिरी में जब 6 मिनट का समय बचा था और टीम इंडिया कम से कम 2 ओवर डालना चाहती थी तो जैक क्राउलीजानबूझकरमैचमेंदेरीकररहेथे. इसवजहसेसिराज और कप्तान शुभमन गिल काक्रॉलीके साथकहासुनीहोगईथी.
🔥 MIYAN MAGIC ON FIRE! 🔥 Mohammed Siraj strikes twice, sending Ben Duckett (12)* & Ollie Pope(4)* back to the pavilion! 🏏 India’s pace spearhead is turning the game at Lord's ! #INDvsENG#Siraj#Cricket 𝗗𝗦𝗣 𝗦𝗶𝗿𝗮𝗷 #RishabhPantpic.twitter.com/ZWJ2zpfRaU
— Vishnu Sharma (@Vishnu_Sharma31) July 13, 2025
You can't escape the DSP! 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
One shot too many & #BenDuckett has to make his way back as #MohammedSiraj provides an early breakthrough!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH8PcQpic.twitter.com/4vO1Elz9eo
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक खेल रहे थे बैजबॉल, आकाश दीप ने ऐसे किया चारो खाने चित, हुए क्लीन बोल्ड, देखें Video
यह भी पढ़ें: WI vs AUS: क्या कोई पकड़ सकता है ऐसा कैच, इस खिलाड़ी ने लपक ट्रेविस हेड को किया आउट, Video हुआ वायरल