/newsnation/media/media_files/2025/07/13/akash-deep-2025-07-13-18-08-52.jpg)
Akash Deep, Harry Brook Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेली जा रही तीसरा टेस्ट मैच बेहद ही रोमांचक हो रहा है. मैच के तीसरे दिन का आखिरी के 6 मिनट में जब जैकक्राउली समय बर्बाद कर रहे थे तो मैदान पर गजब का ड्रामा देखने को मिला था. वहीं आज मैच के चौथे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए. वहीं बैजबॉल खेल रहे हैरी ब्रूक को आकाश दीप ने क्लीन बोल्ड किया, जिसका वीडियोसोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Akash Deep ने हैरी ब्रूक को किया क्लीन बोल्ड
लॉड्स टेस्ट के चौथे दिन के शुरुआत में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बेन डकेट (12) और ओली पोल (4) को जल्दी आउट कर दिया. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने जैक क्राउली (22) को पवेलियन भेजा. फिर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रूक तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन फिर आकाश दीप ने ब्रूक को क्लीन बोल्ड किया. आकाश दीप की गेंद हैरी ब्रूक समझ नहीं पाए और चारो खाने चित हो गए. Harry Brook 19 गेंद पर 22 रन बनाए. आकाश दीपकायहवीडियोसोशलमीडियापरवायरल हो रही है.
Relentless and rewarded! 🙌🏻👏🏻#AkashDeep’s disciplined length proves too good for #HarryBrook, as a costly shot sends his middle-stump flying! 🔥#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH9n2opic.twitter.com/xIL09UHRtR
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
लॉड्स टेस्ट में भारत ने बनाया दबदबा
लॉड्सटेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाया था. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतक जड़ा. जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने शतक लगाया. जबकि ऋषभ पंत ने 74 रन और रवींद्रजडेजा 72 रनों का योगदान दिया. वहीं चौथे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 98 रन बनाया है. अब देखने वाली बात होगी की Team India इंग्लैंड की दूसरी पारी कितने पर समेटने में कामयाब होती है.
यह भी पढ़ें: WI vs AUS: क्या कोई पकड़ सकता है ऐसा कैच, इस खिलाड़ी ने लपक ट्रेविस हेड को किया आउट, Video हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने पर ऐसे मनाया जश्न कि अंपायर को बीच में आना पड़ा, देखें Video