New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/13/anderson-phillip-catch-2025-07-13-16-51-25.jpg)
Anderson Phillip Catch Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
WI vs AUS: जमैका पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज के फील्डर एंडरसन फिलिप ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का ऐसा कैप पकड़ा कि थोड़ी देर के लिए सभी हैरान रह गए.
Anderson Phillip Catch Photograph: (Social Media)
WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज से यानी 13 जुलाई से जमैका के सबाइना पार्क में पिंक बॉल से खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 225 रनों पर ही सिमट गई. वहीं पहले दिन के खेल में ट्रैविस हेड का कैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है. दरअसल वेस्टइंडीज के सब्टिट्यूट फील्डर एंडरसन फिलिप ने हेड का एक शानदार कैप पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ट्रेविस हेड (Travid Head) ने जस्टिन ग्रीव्स की ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जाती एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में रही और मिड ऑफ में खड़े फील्डर से थोड़ी दूर जाती दिखी. जिसके बाद वहां फील्डिंग कर रहे एंडरसन फिलिप ने अपने दाईं ओर फुल डाइव लगाकर गेंद को हवा में ही पकड़ लिया. इस कैच को देख प्लेयर्स के अलावा दर्शक सभी हैरान रह गए. ट्रैविस हेड इस मैच में 53 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एंडरसन फिलिप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिंया दे रहे हैं.
Anderson PHILLIP...HOW!?🤯#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/WaZxSoCU1v
— Windies Cricket (@windiescricket) July 13, 2025
जमैका पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी को 225 के स्कोर पर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज के 2 तेज गेंदबाज शमर जोसेफ और जायडन सील्स ने खतरनाक गेंदबाजी की और दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट चटकाए. जोसेफ ने 17.3 ओवर्स में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं जायडन सील्स ने 16 ओवर्स गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. पहले दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट पर वेस्टइंडीज ने 16 रन बना लिया है. ब्रैंडन किंग 8 और कप्तान रोस्टन चेज 3 रन बनाकर नाबाद थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट करने पर ऐसे मनाया जश्न कि अंपायर को बीच में आना पड़ा, देखें Video
यह भी पढ़ें: 'वह अब भी टॉप पर हैं', जय शाह ने मिचेल स्टार्क की तारीफों के बांधे पुल, 100 टेस्ट खेलने की दी बधाई