Heavy Rain Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे देश को अपने आगोश में ले लिया है. जिसके चलते लगभग हर राज्य में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार (15 जुलाई, 2025) को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला शुक्रवार तक जारी रह सकता है.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी मंगलवार को भारी बारिश का आशंका जताई है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए यूपी के 13 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है. इनमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, बलरामपुर, महाराजगंज, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर और बलिया जिले शामिल हैं. जबकि बिहार के पटना, आरा, नालंदा, जमुई, लखीसराय और औरंगाबाद भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
पहाड़ों पर भी बारिश का दौर जारी
उधर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश का दौर जारी है. दोनों राज्यों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 17 जुलाई यानी गुरुवार तक बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान राज्य के शिमला, मंडी और सोलन जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में भी बारिश के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश की आशंका है. जबकि राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है. जिसके लिए यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है.
महाराष्ट्र-गोवा में भी भारी बारिश की आशंका
उधर मंगलवार को मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों मंगलवार को भारी बारिश की आशंका है. वहीं गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. वहीं पूर्वोत्तर के कई राज्यों में अगले एक सप्ताह तक कई स्थानों पर गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. जबकि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा के कुछ स्थानों पर 18 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने रूस को दी कड़ी चेतावनी, 50 दिनों के अंदर यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का दिया अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय गेंदबाजों ने सबकुछ झोंक दिया, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट हार के विलेन रहे बल्लेबाज