Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक कई देशों पर भारी टैरिफ लगा चुके हैं.अब उन्होंने रूस को चेतावनी दी कि अगर रूस यूक्रेन के साथ युद्ध समाधान नहीं करता है तो वह उस पर कड़े टैरिफ लगाएगा.अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर रूस आने वाले 50 दिनों के भीतर यूक्रेन में अपने युद्ध का समाधान नहीं करता है. वह व्यापारिक साझेदारों पर काफी कड़े टैरिफ लगाएंगे.
टैरिफ की धमकी
आपको बता दें कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम द्वितीयक टैरिफ लगाने जा रहे हैं. अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है तो अपने व्यापारिक साझेदार पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.
पुतिन से नाराज ट्रंप
ट्रंप की नाराजगी सिर्फ टैरिफ की धमकी तक सीमित नहीं है. उन्होंने पुतिन के दोहरे रवैये पर अटैक किया. ट्रंप ने कहा, ‘मैं समझता था कि वो अपने शब्दों का मतलब समझता है. वो बहुत अच्छे तरीके से बात करता है, लेकिन रात को बम बरसा देता है. इस तरह का दोगलापन हमें पसंद नहीं.’ ट्रंप ने यह तय किया कि अमेरिका की आरे से यूक्रेन को ‘पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम’ भेजा गया है.
ट्रंप ने बदल दी पूरी रणनीति
जब युद्ध की शुरू हुआ था तो ट्रंप के रूस समर्थक रवैये की काफी आलोचना हुई थी. उस दौरान उन्होंने कई बार रूसी राष्ट्रपति की तारीफ की, लेकिन अब ट्रंप का रुख काफी सख्त दिख रहा है. उन्होंने न सिर्फ पुतिन की आलोचना की. उन्होंने यह जता दिया कि अमेरिका अब ‘सिर्फ बातचीत’ के बजाय दवाब की रणनीति पर काम करेगा.