/newsnation/media/media_files/2025/07/14/ind-vs-eng-3rd-test-lords-2025-07-14-21-54-26.jpg)
IND vs ENG 3rd Test Lords Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test Lords: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. 193 रनों का स्कोर टीम इंडिया चेज नहीं कर पाई और 170 रनों पर सिमट गई. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बूरी तरह से फ्लॉप रही. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की बैजबॉल बल्लेबाजी को सिर्फ 192 रनों पर रोका, लेकिन बल्लेबाजों ने काफी निराश किया.
यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने किया निराश
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे. वो एक खराब शॉट खेलकर बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. करुण नायर एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 14 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 6 रन बनाए. ऋषभ पंत जिनसे उम्मीद थी कि वो केएल राहुल के साथ पारी को संभालेंगे, लेकिन वो भी सिर्फ 9 रन बनाए. केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए.
Jasprit Bumrah और Mohammed Siraj ने खेली बल्लेबाजी से ज्यादा गेंद
वहीं वाशिंटन सुंदर बल्ले से कोई योगदान नहीं दे सके और बिना खाता खोले आउट हो गए. नीतीश रेड्डी भी 13 रन बनाए. आखिरी टिक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टिके रहे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और 61 रन बनाकर नाबाद रहे. केएल राहुल और जडेजा को छोड़ टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज के बल्ले से 20 रन भी नहीं निकले. आखिरी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल से ज्यादा गेंदें खेली. इसके अलावा सिराज और बुमराह शानदार बॉलिंग भी की है.
बेनस्टोक्स और जोफ्राऑर्चर की खतरनाक गेंदबाजी
इंग्लैंड के कप्तान बेनस्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्राऑर्चर ने खतरनाक गेंदबाजी की. ऑर्चर ने 16 ओवर में 55 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. जबकि बेनस्टोक्स ने 24 ओवर में सिर्फ 48 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ब्रायडनकार्से ने 2 विकेट झटके. जबकि क्रिसवोक्स और शोएबबशीर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत के आउट होते ही लॉर्ड्स में रचा गया एक और इतिहास, 2 दशक बाद दिखा ऐसा नजारा
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बल्ले के बाद अब गेंद से किया धमाका