Vaibhav Suryavanshi Created History: इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के साथ खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. इस बार रिकॉर्ड उन्होंने बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी के दम पर बनाया है. जी हां, बल्ले के बाद अब गेंद से भी वैभव ने कुछ ऐसा कर दिया है कि हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. आइए आपको वैभव के उस महारिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने बनाया महारिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड की युवा टीमों के बीच खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. बड़ा रिकॉर्ड वैभव ने बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से बनाया है.
दरअसल, बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वैभव ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक लो फुल टॉस फेंकी, जिसे शेख ने लॉन्ग-ऑफ की ओर हवा में शॉट मारा, लेकिन हेनिल पटेल ने शानदार कैच पकड़ कर उन्हें आउट कर दिया. इस तरह वैभव ने यूथ टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया और यूथ टेस्ट में सबसे क उम्र में विकेट लेने वाले वैभव पहले भारतीय बन गए.
बताते चलें, इससे पहले ये रिकॉर्ड मनीषी के नाम था, जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्को जानसन को आउट करके बनाया था. वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें, तो ये रिकॉर्डपाकिस्तान के महमूद मलिक के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 13 साल और 241 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1994 में विकेट लेकर बनाया था.
बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए वैभव
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से कुछ खास पारी देखने को नहीं मिली. वह 13 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. अब दूसरी पारी में वैभव के बल्ले से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
मुकाबले की बात करें, तो पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 540 रन बनाए थे, जिसमें आयुष म्हात्रे ने 102 रनों की शतकीय कप्तानी पारी खेली थी. वहीं, इंग्लिश टीम ने 230/5 का स्कोर बना लिया है.
वनडे सीरीज में खूब चला था वैभव का बल्ला
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंडर-19 वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. वैभव ने खेले गए 5 मुकाबलों में 174 की स्ट्राइक रेट और 71 के औसत से 355 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: Unique Cricket Story: नाइटवॉचमैन बनकर कपिल देव ने किया था कुछ ऐसा, कप्तान बिशन सिंह बेदी से सुननी पड़ गई थी डांट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया