IND vs ENG: ऋषभ पंत के आउट होते ही लॉर्ड्स में रचा गया एक और इतिहास, 2 दशक बाद दिखा ऐसा नजारा

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बोल्ड आउट किया. इसी के साथ करीब 25 साल में पहली बार ये रिकॉर्ड बन गया.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बोल्ड आउट किया. इसी के साथ करीब 25 साल में पहली बार ये रिकॉर्ड बन गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेली जा रही तीसरे टेस्ट मैच जितना रोमांच से भरा से उतना ही रिकॉर्ड भी बनते नजर आ रहे हैं. मैच के पांचवे दिन जब ऋषभ पंत बोल्ड आउट हुए तो एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो पिछले 25 साल में नहीं बना था. चलिए बताते हैं कि आखिर ये रिकॉर्ड क्या है.

लॉर्ड्सटेस्ट में 14 बल्लेबाज हुए बोल्ड

Advertisment

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचने दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने क्लीन बोल्ड किया. पंत 9 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ पंत इस मैच में बोल्ड होने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2000 से लेकर अब तक इन 25 साल में टेस्ट क्रिकेट में कभी ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला था कि किसी एक मैच में 14 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए हों, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में ये भी रिकॉर्ड बन गए. इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बोल्ड आउट होना शामिल है.

लॉर्ड्सटेस्ट में Team India की हालत खराब

भारतकेखिलाफलॉर्ड्सटेस्टमैचमेंइंग्लैंडनेगजबकीवापसीकीहै. इंग्लैंडनेजबभारतके सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले से आसानी से जीत लेगी, लेकिन अंग्रेज गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की और पूरे मैच का रुख ही पलट दिया. मैच के पांचने दिन के पहले सेशन यानी लंचब्रेक तक भारत ने 112 रन ही 8 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 81 रनों की जरूरत है, लेकिन हाथ में सिर्फ 2 ही विकेट है.

इंग्लैंड को लॉर्ड्सटेस्ट जीतने से सिर्फ 2 विकेट दूर

वहीं इंग्लैंड को अब यह मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है. रवींद्रजडेजाअभीभीक्रीजपरहैं. अबजसप्रीतबुमराहऔरमोहम्मदसिराजसेभारतीयफैंसकोउम्मीदेंहैंकिवोजडेजा का साथ दें. हालांकि यहां से TeamIndiaके लिए यह मैच जीतना बेहद की मुश्किल हो गया है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांच के बीच ICC ने इस खिलाड़ी को दिया स्पेशल अवॉर्ड, WTC Final में मचाया था धमाल

यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बल्ले के बाद अब गेंद से किया धमाका

भारत-इंग्लैंड Rishabh Pant ऋषभ पंत Lord's Test india-vs-england ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment