IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेली जा रही तीसरे टेस्ट मैच जितना रोमांच से भरा से उतना ही रिकॉर्ड भी बनते नजर आ रहे हैं. मैच के पांचवे दिन जब ऋषभ पंत बोल्ड आउट हुए तो एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जो पिछले 25 साल में नहीं बना था. चलिए बताते हैं कि आखिर ये रिकॉर्ड क्या है.
लॉर्ड्स टेस्ट में 14 बल्लेबाज हुए बोल्ड
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचने दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जोफ्रा ऑर्चर (Jofra Archer) ने क्लीन बोल्ड किया. पंत 9 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ पंत इस मैच में बोल्ड होने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2000 से लेकर अब तक इन 25 साल में टेस्ट क्रिकेट में कभी ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला था कि किसी एक मैच में 14 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए हों, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में ये भी रिकॉर्ड बन गए. इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बोल्ड आउट होना शामिल है.
लॉर्ड्स टेस्ट में Team India की हालत खराब
भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने गजब की वापसी की है. इंग्लैंड ने जब भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा तो ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस मुकाबले से आसानी से जीत लेगी, लेकिन अंग्रेज गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की और पूरे मैच का रुख ही पलट दिया. मैच के पांचने दिन के पहले सेशन यानी लंच ब्रेक तक भारत ने 112 रन ही 8 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 81 रनों की जरूरत है, लेकिन हाथ में सिर्फ 2 ही विकेट है.
इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने से सिर्फ 2 विकेट दूर
वहीं इंग्लैंड को अब यह मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है. रवींद्र जडेजा अभी भी क्रीज पर हैं. अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से भारतीय फैंस को उम्मीदें हैं कि वो जडेजा का साथ दें. हालांकि यहां से Team India के लिए यह मैच जीतना बेहद की मुश्किल हो गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट के रोमांच के बीच ICC ने इस खिलाड़ी को दिया स्पेशल अवॉर्ड, WTC Final में मचाया था धमाल
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बल्ले के बाद अब गेंद से किया धमाका