IND vs ENG: भारत के हारते ही इमोशनल होकर क्रीज पर बैठ गए मोहम्मद सिराज, फिर जो रूट-क्राउली ने ऐसे जीता दिल, देखें Video

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बल्ले से साहरी भरी पारी खेली, लेकिन वो भारत के लिए काफी नहीं था.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बल्ले से साहरी भरी पारी खेली, लेकिन वो भारत के लिए काफी नहीं था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj, Joe Root and Zak Crawley Photograph: (Social Media)

Advertisment

India vs England 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मैच इतना रोमांचक रहा कि इसे लंबे समय तक क्रिकेट फैंस याद रखेंगे. भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 1-1 रन के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरी में टीम इंडिया को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ दिया, लेकिन सिराज डिफेंड करते हुए प्लेड ऑन हो गए और भारत ने ये मैच गंवा दिया. इस हार से सिराज काफी इमोशनल हो गए, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिराज के पास जाकर उन्हें सांत्वना दी. 

आउट होते ही काफी इमोशनल हो गए थे Mohammed Siraj

भारत के हारते ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी इमोशनल हो गए और वहीं क्रीज पर ही बैठ गए, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट और जैक के पास गए और उन्हें सांत्वना दी. सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं दूसरी तरह रवींद्र जडेजा भी काफी काफी निराश दिखे.

Team India के बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया को इस मैच में सिर्फ 193 रन चेज करना था, लेकिन भारतीय ने सिर्फ 112 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर और ऋषभ पंत सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. आखिरी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बच गए थे. इन दोनों गेंदबाजों ने जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीद को जगा दी थी. बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया. इसके बाद सिराज ने उनका साथ दिया.

रवींद्र जडेजा ने खेली 61 रनों की नाबाद पारी

रवींद्र जडेजा और सिराज ने 23 रन जोड़ दिए, लेकिन 75वें में कुछ ऐसा हुआ, जिससे करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया. शोएब बशीर की गेंद को सिराज ने बल्ले के बीचों बीच बेहतरीन तरीके से डिफेंड किया, लेकिन गेंद जमीन पर लगने के बाद जाकर स्टंप से टकरा गई और बेल्स गिर गई. इस तरह भारत ने 22 रनों से मैच को गंवा दिया. जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ये हैं लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के हार के 3 बड़े कारण, इतने ड्रामे के बाद भी जीत नहीं पाई Team India

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: अब रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्से के बीच हुई गर्मागर्मी, लॉर्ड्स टेस्ट में फिर बवाल, देखें Video

Viral Video sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england joe-root Mohammed Siraj मोहम्मद सिराज Lord's Test ind vs eng lords test
      
Advertisment