IND vs ENG: ये हैं लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के हार के 3 बड़े कारण, इतने ड्रामे के बाद भी जीत नहीं पाई Team India

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 3rd Test Lords

IND vs ENG 3rd Test Lords Photograph: (Social Media)

India vs England 3rd Test Lords: भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के स्कोर को 71 से 170 तक पहुंचाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके, क्योंकि उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. आखिरी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने उनका साथ तो दिया, लेकिन वो काफी नहीं था. चलिए इस मैच में Team India के हार के 3 बड़े कारण कौन से हैं वो जानते हैं. 

Advertisment

यशस्वी जायसवाल भारत को नहीं दिला पाए अच्छी शुरुआत

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जिनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी वो लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी तरह से फेल साबित हुए. जायसवाल दूसरी पारी में एक खराब शॉट पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें जोफ्रा ऑर्चर ने आउट किया. पहली पारी में भी जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाए थे. यही वजह रही है दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. 

Tema India का टॉप ऑर्डर फ्लॉप

वहीं नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर एक बार फिर फेल साबित हुए. पहली पारी में तो उन्होंने 40 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. करुण ने अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है. 

कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से नहीं निकला रन

भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. पहली पारी में गिल ने 16 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 6 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं ऋषभ पंत ने पहली पारी में 72 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में 9 रन बना सके. भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. 

Ravindra Jadeja को नहीं मिला किसी बल्लेबाज का साथ

वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. टीम इंडिया लगातार विकेट गंवाती रही. वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए. अगर ये दोनों ऑलराउंडर 20-20 रन बना देते तो भारत यह मैच जीत जाती, लेकिन सुंदर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी सि्रफ 13 रन बनाए. इन दोनों के आउट होते टीम इंडिया की हार तय हो गई थी.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ऋषभ पंत के आउट होते ही लॉर्ड्स में रचा गया एक और इतिहास, 2 दशक बाद दिखा ऐसा नजारा

यह भी पढ़ें:  Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बल्ले के बाद अब गेंद से किया धमाका

Team India sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा भारत-इंग्लैंड ind vs eng lords test
      
Advertisment