/newsnation/media/media_files/2025/07/14/ravindra-jadeja-2025-07-14-19-35-14.jpg)
Ravindra Jadeja, Brydon Cars Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test Lords: भारतऔरइंग्लैंडकेबीच खेला जा रहालॉर्ड्सटेस्टमैच बेहद की रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया 1-1 रन के लिए लड़ाई लड़ रही है. रवींद्र जडेजा भारत के लिए आखिरी उम्मीद बनकर मैदान पर टिके हुए हैं. इसी बीच एक बार फिर लॉर्ड्स टेस्ट में गर्मागर्मी देखने को मिली जब जडेजा और ब्रायडनकार्स के बीच भिड़ंत हुई. दरअसल रन लेते वक्त जडेजा और कार्स आपस में टकरा गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Ravindra Jadeja और ब्रायडन कार्स के बीच हुआ बहस
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पांचवे दिन के 35वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडनकार्सगेंदबाजी करने आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर जडेजा और नीतीश रेड्डी पहला रन तेजी से दौड़ने के बाद दूसरे रन के लिए भागे. वहीं दूसरा रन लेने के दौरान ब्रायडनकार्स, जडेजा के आगे खड़े हो गए, जिसकी वजह से जडेजा का कंधा कार्स से टकरा गया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को मामला सुलझाना पड़ा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दूसरा रन पूरा करते ही ब्रायडनकार्सकीतरफगए. वहींदूसरी ओससेकार्स भी कुछ कहते नजर आए. तबजडेजानेभीजवाबदिया. दोनोंकेबीच नोकझोक इकनी बढ़ गई की इंग्लैंडकेकप्तानबेनस्टोक्स और खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा. बेन स्टोक्स ने मामले को सुलझाया. इसके बाद दोनों खिलाड़ी वापस अपनी-अपनी जगह पर चले गए. जडेजा और कार्स की विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Drama, more drama! 👀#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 5 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/DTsJzJLwUcpic.twitter.com/eiakcyShHV
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 14, 2025
Lafda between Jadeja and English cricketer ( Brydon Carse ) 🥵https://t.co/YhKTyTY6H7
— 𝙍𝙖𝙟𝙢𝙖 𝘾𝙝𝙖𝙬𝙖𝙡 (@MasaledarGuy) July 14, 2025
यह भी पढ़ें:IPL 2026 से पहले SRH ने लिया बड़ा फैसला, 150 की स्पीड वाले खतरनाक गेंदबाज को बनाया नया बॉलिंग कोच
यहभी पढ़ें:IND vs ENG: ऋषभ पंत के आउट होते ही लॉर्ड्स में रचा गया एक और इतिहास, 2 दशक बाद दिखा ऐसा नजारा
यह भी पढ़ें: हमेशा टीम इंडिया की कमी गिनाने वाला इंग्लिश दिग्गज भी हुआ सिराज का फैन, कहा-'उसका टीम में होना बेहतरीन है'