IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट रोमांचक अंदाज से आगे बढ़ रहा है और फील्ड पर काफी गर्मा-गर्मी चल रही है. कभी इंग्लिश खेमा स्लेजिंग पर उतर रहा है, तो कभी भारतीय खिलाड़ी स्लेजिंग करते दिख रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के एक पूर्व क्रिकेटर ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. उनका कहना है कि सिराज का टीम में होना किसी के लिए भी शानदार है.
मोहम्मद सिराज की जमकर की तारीफ
इस बात में कोई शक नहीं है कि इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही तरीकों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इंग्लिश परिस्थितियों में मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. अब सिराज की तारीफ उस इंग्लिश क्रिकेटर ने कर दी है, जो हमेशा ही टीम इंडिया में कमी निकालता दिखता था. वो दिग्गज कोई और नहीं इंग्लैंड के लिए 95 टेस्ट मैच खेलने वाले नासिर हुसैन है.
नासिर हुसैन के मुंह से भारतीय खिलाड़ी के लिए तारीफ के शब्द निकलना वाकई बड़ी बात है. उन्होंने मोहम्मद सिराज की सराहना करते हुए कहा, वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे.
भारत को जीतने के लिए बनाने हैं 135 रन
लॉर्ड्स टेस्ट मैच जीतने के लिए जहां भारत को 135 रन बनाने हैं, वहीं इंग्लिश टीम 6 विकेट चटकाने हैं. ऐसे में आखिरी दिन काफी रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. बताते चलें, इस मैच में इंग्लिश टीम ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे चेज करते हुए भारत ने 58/4 का स्कोर खड़ा कर लिया है. अब आखिरी दिन देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया जीत दर्ज करती है या फिर मेजबान दिए हुए लक्ष्य का बचाव करने में सफल होते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की तैयारी में है टीम इंडिया? आंकड़े खुद दे रहे हैं इस बात की गवाही
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया