IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच का 5वां दिन बहुत रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एक ओर भारतीय टीम 138 रन बनाकर जीत दर्ज करना चाहेगी. तो वहीं मेजबान इंग्लिश टीम 6 विकेट लेकर मुकाबला अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसे सीरीज में बढ़त मिलेगी. मगर, कहीं ना कहीं लॉर्ड्स के आंकड़े टीम इंडिया के हित में नजर आ रहे हैं, जो भारत की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
टीम इंडिया को मिला 193 रनों का लक्ष्य
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में 387 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं, भारतीय टीम ने भी पहली पारी में 387 रन बनाकर मुकाबले के रोमांच को बढ़ाया.
दूसरी पारी में भारत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड 192 रन पर ही सिमट गई और भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खेल के चौथे दिन तक 58 रन बना लिए, लेकिन इस दौरान उनके 4 विकेट भी गिरे. अब भारत के हाथ में 6 विकेट है और उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए महज 138 रन बनाने हैं.
क्या कहते हैं लॉर्ड्स के आंकड़े?
लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में मैच जीतना हर टीम के लिए ख्वाब होता है और भारत ये ख्वाब 3 बार पूरा भी कर चुका है. लॉर्ड्स के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो यहां हाईएस्ट रन चेज 342 रनों का हुआ है. जी हां, इस मैदान पर चौथी पारी में 342 रन चेज हो चुके हैं, जो यकीनन टीम इंडिया को कॉन्फिडेंस देंगे.
लॉर्ड्स में सबसे बड़ी रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 286 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 245 रन बनाकर सिमट गई.
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 300/9 के स्कोर पर घोषित की और पहली पारी की बढ़त को मिलाकर 342 का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 344/1 का स्कोर बनाया था. ऐसे में भारतीय टीम के लिए 193 रनों का लक्ष्य हासिल करना संभव दिख रहा है. बताते चलें, खेल के चौथे दिन भारत ने 58/4 का स्कोर बना लिया है और अब उन्हें जीतने के लिए 135 रन बनाने हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में क्या होता है नाइटवॉचमैन? जिसका इस्तेमाल कर फंसी टीम इंडिया