/newsnation/media/media_files/2025/07/14/varun-aaron-srh-coach-2025-07-14-19-01-33.jpg)
Sunrisers Hyderabad Team Photograph: (Social Media)
IPL 2026: आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्सहैदराबादने एक बड़ा फैसला लिया है. हैदराबाद नेवरुणआरोनकोअपनानयागेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है. वरुण आरोन SRH के स्टाफ में न्यूजीलैंड के जेम्सफ्रैंकलिन की जगह लेंगे, जो पिछले दो सीजन से SRH के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. SRH ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि इन दिनों वरुण आरोन भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री और बतौर विश्लेषक नजर आए हैं.
SRH के बॉलिंग कोच बने वरुण आरोन
वरुण आरोन ने इसी साल जनवरी 2025 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था. उन्होंनेविजयहजारेट्रॉफीमेंझारखंडकेएलिमिनेट होने के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा था. अब वरुण आरोन IPL 2026 में SRH की बॉलिंग कोच की भूमिका निभाएंगे.
वरुण आरोन का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 9 टेस्ट मैच और 9 ही वनडे मैच खेले. हालांकि उनकी गेंदबाजी स्पीड कमाल की रही है. इंटरनेशनल क्रिकेट में वरुण ने सबसे तेज गेंद 152.5 किमीप्रतिघंटा की रफ्तार से फेंकी है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में एक वनडे मैच में ये कारनामा किया था. वहीं डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने 153 किमीप्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
A fiery addition to our coaching staff! Welcome Varun Aaron as our new bowling coach 🔥🧡#PlayWithFirepic.twitter.com/qeg1bWntC5
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) July 14, 2025
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में बतौर कमेंटेटर कर रहे हैं काम
वरुणआरोन अबबतौरटीवीकमेंटेटरकाम कर रहे हैं. वो फिलहाल भारत-इंग्लैंडटेस्टसीरीज में कमेंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रदर्शन बेहद की खराब रहा था. SRH की टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतने में कामयाब हुई थी.
यहभी पढ़ें:IND vs ENG: ऋषभ पंत के आउट होते ही लॉर्ड्स में रचा गया एक और इतिहास, 2 दशक बाद दिखा ऐसा नजारा
यह भी पढ़ें: हमेशा टीम इंडिया की कमी गिनाने वाला इंग्लिश दिग्गज भी हुआ सिराज का फैन, कहा-'उसका टीम में होना बेहतरीन है'
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, बल्ले के बाद अब गेंद से किया धमाका