/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-cobra-attack-video-2025-07-14-19-29-01.jpg)
कोबरा का वीडियो Photograph: (YT)
Sanp Ka Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं जो रोमांच से भरपूर होते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि उन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक कोबरा सांप को अपने फन से जहर निकालते हुए देखा जा सकता है. इस क्लिप में देखा जा सकता है कि अलग-अलग कोबरा कैसे खतरनाक तरीके से जहर फेंक रहा है.
कोबरा ऐसे छोड़ते हैं जहर
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कोबरा सांप अपने फन को फैला कर अचानक जहर फेंकता है. यह सीन ना केवल डरावना है, बल्कि सांप की ताकत और उसके हमले के तरीके को भी दर्शाता है. यह वीडियो दर्शकों के लिए एक खतरनाक जीव की झलक पेश करता है, जो पलभर में जानलेवा साबित हो सकता है.
कितने मिनट बच पाते हैं लोग?
कोबरा को दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में गिना जाता है. भारत में विशेषकर उत्तर भारत के इलाकों में यह सांप बड़ी संख्या में पाया जाता है. इसके काटने के बाद अगर 30 से 40 मिनट के भीतर इलाज न मिले, तो पीड़ित की जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है.
कोबरा का जहर करता है तेजी से असर
कोबरा का जहर इतना तेजी से फैलता है कि यह सीधे इंसान की नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. इसकी एक बूंद जहर इंसान के पूरे शरीर को कुछ ही मिनटों में निष्क्रिय कर सकती है. यही कारण है कि जब कोबरा हमला करता है, तो स्नेक एक्सपर्ट भी उससे निपटने में पूरी सतर्कता बरतते हैं.
वीडियो लाखों को देख चुके हैं
यह वायरल वीडियो ना सिर्फ डर पैदा करता है, बल्कि लोगों को इस खतरनाक जीव से सावधान रहने का संदेश भी देता है. विशेषज्ञों की मानें तो जंगल या खेतों में जाते समय या बारिश के मौसम में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए क्योंकि यही वह समय होता है जब सांपों की गतिविधि बढ़ जाती है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग इसे डरावना लेकिन जानकारीपूर्ण बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी