/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-couple-video-internet-2025-07-14-17-09-50.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती खुद सामने आकर अपनी मर्ज़ी से शादी करने की बात कह रही है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें युवती ने न सिर्फ खुद के किडनैप होने की बात को झूठा बताया है, बल्कि एफआईआर में लिखी गई अपनी उम्र को भी गलत ठहराया है.
मेरे पति को झूठा फंसाया गया है
वीडियो की शुरुआत युवती खुद अपने नाम से करती है. वह कहती है, “मेरा नाम मोमिना परवीन है. मैं ग्राम महुआ मुकुंदपुर, जिला वैशाली की रहने वाली हूं. मुझे बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे पिता हसमत अली ने मेरे पति अमन और उनके परिवार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है.”
मैं बालिग हूं
मोमिना आगे कहती हैं कि जब उन्होंने एफआईआर की कॉपी पढ़ी तो जाना कि उसमें लिखा गया है कि अमन ने उन्हें किडनैप किया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. वह कहती हैं, “मैंने अपनी मर्जी से अमन से शादी की है. एफआईआर में मेरी उम्र 17 साल बताई गई है, जबकि मेरी असली उम्र 20 साल है. मैं बालिग हूं और अपने फैसले लेने में सक्षम हूं.”
वीडियो में मोमिना यह भी कहती हैं कि एफआईआर में यह दावा किया गया है कि उन्हें किराने की दुकान से अगवा किया गया, जो पूरी तरह झूठ है. “मैं खुद रात 2:30 बजे घर से निकली थी और अमन को मैंने ही बुलाया था. यह सब मेरी मर्जी से हुआ है,” वह स्पष्ट कहती हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग लड़की के साहस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह मामला और जांच की मांग करता है. अब सवाल ये है कि क्या यह वीडियो सच्चाई बयां करता है या इसके पीछे कुछ और कहानी छुपी है?
Bhagodi Momina aur Bhagoda Honda sher ki prem-gatha pic.twitter.com/X587cXh6J3
— Hindutva Knight (@HPhobiaWatch) July 14, 2025
यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल