SpiceJet: दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में दो यात्रियों ने जमकर उत्पात मचाया. उसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. जानकारी के मुताबिक, दोनों यात्रियों ने जबरन विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. क्रू मेंबर्स के समझाने के बाद भी जब यात्री नहीं माने तो उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया. पूरी घटना सोमवार की बताई जा रही है. एयरलाइंस के मुताबिक, विमान को मुंबई जाना था, लेकिन उसे वापस 'बे' पर लाया गया. उसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतारकर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया.
सात घंटे की ज्यादा देरी से उड़ा विमान
स्पाइसजेट ने कहा कि, '14 जुलाई, 2025 को दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9282 से दो उपद्रवी यात्रियों को उतार दिया गया. दोनों यात्रियों ने कॉकपिट के पास जबरन जाने की कोशिश की साथ ही विमान की गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया.' वहीं विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उड़ान संख्या एसजी 9282 को सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन फ्लाइट शाम 7.21 बजे रवाना हो सकी.
केबिन क्रू के अनुरोध के बाद भी नहीं रुके दोनों यात्री
स्पाइसजेट के अनुसार, केबिन क्रू, साथी यात्रियों और कैप्टन के बार-बार अनुरोध के बावजूद, दोनों यात्रियों ने अपनी सीटों पर लौटने से इनकार कर दिया. एक अन्य घटना में, पुणे से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान SG-914, जो टेक-ऑफ के लिए रनवे पर पहुंच चुकी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते उड़ान को रद्द कर दिया गया. यात्रियों ने दावा किया कि इस विमान को 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे रवाना होना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते विमान ने नौ घंटे से अधिक की देरी के बाद रात 9:05 बजे उड़ान भरी.
यात्रियों के अनुसार, रनवे की ओर जाते वक्त विमान अचानक रुक गया, जिससे यात्री परेशान हो गए. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि, "13 जुलाई को पुणे से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या SG-914 का समय शाम 5.15 बजे तय था. हालांकि, तकनीकी खराबी के कारण विमान को वापस लौटना पड़ा. यात्रियों को दो घंटे तक विमान में रोके रखने का दावा गलत है और इसका पूरी तरह से खंडन किया जाता है. लगभग एक घंटे बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और उड़ान रात 9.05 बजे रवाना हुई."
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश की आशंका, अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
ये भी पढ़ें: Odisha: कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा ने AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम, टीचर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप