Odisha: कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा ने AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम, टीचर पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

Odisha News: ओडिशा के बालासोर के एक कॉलेज में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा ने सोमवार देर रात एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया. सीएम मोहन माझी ने छात्रा की मौत पर दुख जताया साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा जताया.

Odisha News: ओडिशा के बालासोर के एक कॉलेज में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा ने सोमवार देर रात एम्स भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया. सीएम मोहन माझी ने छात्रा की मौत पर दुख जताया साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा जताया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Odisha News

कॉलेज में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा ने तोड़ा दम Photograph: (ANI)

Odisha News: ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा जिंदगी की जंग हार गई. उसने भुवनेश्वर एम्स में सोमवार देर रात दम तोड़ दिया. बालासोर के फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा ने उत्पीड़न से तंग आकर पिछले दिनों कॉलेज के अंदर ही खुद को आग लगा ली थी.  जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गई थी. छात्रा का भुवनेश्वर एम्स में इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया. छात्रा की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया है.

Advertisment

12 जुलाई को एम्स में कराया गया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक, छात्रा को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल 12 जुलाई को रेफर किया गया था, उसके बाद उसी शाम छात्रा को एम्स के बर्न्स सेंटर के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने तुरंत छात्रा का आपातकालीन उपचार शुरू कर दिया था लेकिन छात्रा की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी. वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. जिसके चलते उसे एंटीबायोटिक्स दिए जा रहे थे और उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका. पीड़ित छात्रा ने सोमवार देर रात करीब 11 बजकर 46 मिनट पर दम तोड़ दिया. एम्स के अधिकारियों ने छात्रा की मौत की पुष्टि की.

छात्रा ने एचओडी पर लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि छात्रा ने जुलाई के शुरुआत में ही अपने एचओडी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन छात्रा की शिकायत के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया. इससे निराश होकर छात्रा ने कैम्पस में ही खुद को आग लगा ली थी. जिसमें वह 90 फीसदी तक झुलस गई थी. घटना के बाद छात्रा को पहले बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत होने की वजह से उसे रेफर कर दिया गया और उसके बाद शनिवार की शाम को एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था.

सीएम माझी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

छात्रा की मौत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की छात्रा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. सरकार के सभी प्रयासों और विशेषज्ञ चिकित्सा दल की तमाम कोशिशों के बावजूद, छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं छात्रा के परिवार को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को कानून के मुताबिक, कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. इस संबंध में मैंने अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से निर्देश दिए हैं. सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ खड़ी है."

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने रूस को दी कड़ी चेतावनी, 50 दिनों के अंदर यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का दिया अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश की आशंका, अन्य राज्यों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Balasore Student death Odisha CM Mohan Charan Majhi Odisha News
Advertisment