SCO Summit 2025: एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात

SCO Summit 2025: विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की. बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर पांच साल बाद चीन के दौरे पर हैं. जहां वह एससीओ समिट में भाग लेंगे.

SCO Summit 2025: विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की. बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर पांच साल बाद चीन के दौरे पर हैं. जहां वह एससीओ समिट में भाग लेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Foreign Minister S Jaishankar and china deputy president

चीन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर Photograph: (X@DrSJaishankar)

SCO Summit 2025: विदेश मंत्री एस जयशंकर दो देशों की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. वह रविवार को सिंगापुर पहुंचे. सिंगापुर की यात्रा के बाद विदेश मंत्री सोमवार को चीन पहुंचे. जहां राजधानी बीजिंग में उन्होंने चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की. बता दें कि जून 2020 में गलवान में हुई हिंसक झड़क के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर पहली बार चीन की यात्रा पर पहुंचे हैं. 

विदेश मंत्री ने जताई उपराष्ट्रपति से मुलाकात पर खुशी

Advertisment

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए विदेश मंत्री ने लिखा, "आज बीजिंग पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर खुशी हुई. शंघाई सहयोग संगठन में चीन की अध्यक्षता को लेकर भारत का समर्थन जताया. दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार हुआ है. उम्मीद है कि मेरी इस यात्रा के दौरान बातचीत सकारात्मक बनी रहेगी."

इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, "पिछले अक्तूबर में कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के संबंधों में सुधार हुआ है." विदेश मंत्री ने उम्मीद जताई कि, इस दौरे के दौरान हमारी चर्चा से यह सकारात्मकता बनी रहेगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के राजनयिकों संबंधों को स्थापित हुए 75 साल हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस साल कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने की भी भारत में खूब सराहना हुई है. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के संबंध सामान्य होने से फायदा होगा. इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, अब जब हमारी मुलाकात हो रही है तब वैश्विक स्थित बहुत मुश्किल हो रही है. पड़ोसी मुल्क और प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं होने की वजह से भारत और चीन के बीच विचारों का आदान-प्रदान बहुत जरूरी है. बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर रविवार को सिंगापुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज समिट में भाग लिया.

ये भी पढ़ें: म्यांमार में चीन की नई चाल, भारत पर क्या होगा असर

ये भी पढ़ें: Ahmedabad Air India Plane Crash: क्या होता है TCM, भीषण विमान हादसे में क्यों बताई जा रही अहम भूमिका

Foreign Minister S Jaishankar world news in hindi S Jaishankar sco-summit
Advertisment