Air India Plane Crash: एयर इंडिया के सीईओ का बयान आया सामने, हादसे को लेकर कही ये बात

बीते महीने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का बयान सामने आया है. अपने बयान में विल्सन ने इस हादसे को लेकर बड़ी बात कही है.

बीते महीने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का बयान सामने आया है. अपने बयान में विल्सन ने इस हादसे को लेकर बड़ी बात कही है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Ahmedabad Air India Plane Crash CEO Truth

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रेश मामले में सामने आई रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसके बाद कहा जा रहा है कि क्या विमान में तकनीकी खराबी थी,या फिर पायलट ने फ्यूल स्विच बंद कर दिया था. इससे फ्यूल सप्लाइ पर असर पड़ा और भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच अब इस मामले में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का बड़ा बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने हादसे को लेकर बड़ी बात कही है. आइए जानते हैं एयर इंडिया के सीईओ ने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

क्या बोले एयर इंडिया के सीईओ

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि विमान में किसी भी तरह की कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. उन्होंने कहा है कि विमान न तो कोई मैकेनिकल और न ही कोई मैंटेनेंस की समस्या या खराबी थी. 

कर्मचारियों को लिखा लेटर

कैंपबेल ने अपने सभी कर्मचारियों को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने विमान हादसे को लेकर स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा इस मामले में किसी भी तरह जल्दबाजी में कोई निर्णय पर न पहुंचें. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद DGCA की निगरानी में ही एयर इंडिया के तमाम बोइंग 787 विमानों की जांच भी हुई. इस जांच में विमान में किसी भी तरह की तकनीकी खराबी सामने नहीं आई है. सभी विमान पूरी तरह ठीक हैं. 

हर तरह के सहयोगी के लिए तैयार

एयर इंडिया के सीईओ ने आश्वासन दिया है कि कंपनी आगे भी हर तरह की जांच के लिए पूरी तरह तैयार है औऱ इसमें सहयोग करेगी. लेकिन जल्दबाजी में कोई नतीजे पर नहीं पहुंचा जाए. उन्होंने कहा कि जांच अब भी जारी है और इसके पूरा होने में वक्त लग सकता है. ऐसे में सही या असली वजह के लिए इंतजार करना चाहिए. बता दें कि अब तक हादसे को लेकर कोई फाइनल रिपोर्ट सामने नहीं आई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फाइनल रिपोर्ट में ही हादसे की असली वजह से पर्दा हट पाएगा. 

यह भी पढ़ें - Ahmedabad Air India Plane Crash: क्या होता है TCM, भीषण विमान हादसे में क्यों बताई जा रही अहम भूमिका

Air India Air India airlines Ahmedabad Air India Plane Crash
      
Advertisment