Pakistan: पाकिस्तान में होने वाला है सत्ता परिवर्तन? पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कर दिया साफ

Pakistan: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने की आशंका है. कहा जा रहा है कि आसिम मुनीर पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन सकते हैं. मामले में अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान आया है.

Pakistan: पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन होने की आशंका है. कहा जा रहा है कि आसिम मुनीर पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन सकते हैं. मामले में अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का बयान आया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
sharif file

Shahbaz Sharif (ANI)

Pakistan: पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर से बहश शुरू हो गई है कि क्या पाकिस्तान में दोबारा तख्तापलट होने वाला है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इस्तीफा देने का बहुत ज्यादा दबाव है. क्योंकि सेना चीफ आसिम मुनीर खुद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अब मामले में प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

Pakistan: शहबाज शरीफ ने अफवाहों को किया खारिज

शहबाज शरीफ ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुनीर कभी भी राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते हैं. उन्होंने इसकी कोई भी प्लानिंग नहीं की है. बता दें, पाकिस्तनी पीएम हमेशा सेना चीफ की तारीफ ही करते हैं. वे कभी भी आर्मी चीफ की आलोचना नहीं करते हैं.

Pakistan: पाकिस्तानी गृहमंत्री ने भी साफ कर दी है स्थिति 

बता दें, गुरुवार को पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि शहबाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी और आसिम मुनीर के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि इस फर्जी अभियान के पीछे कौन हैं. मैंने साफ कर दिया है कि राष्ट्रपति से इस्तीफा देने की कोई भी बात नहीं हुआ है. सेना प्रमुख राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते हैं. विदेशी एजेंसियां ही इस तरह की साजिशें रच रही हैं, जिससे पाकिस्तान को अस्थिर किया जा सके. 

Pakistan: अब जानें आसिम मुनीर और आसिफ अली जरदारी के कार्यकाल के बारे में

आसिम मुनीर को 2022 में तीन साल के लिए सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था. लेकिन शहबाज शरीफ ने बाद में उनका कार्यकाल पांच साल तक बढ़ा दिया. वहीं, आसिफ अली जरदारी भी पिछले साल ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने हैं. पांच साल के कार्यकाल के बाद उन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनाया गया है. शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने में समर्थन देने के वजह से जरदारी को राष्ट्रपति का पद मिला था. आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टों के पति है. जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के विदेश मंत्री रह चुके हैं. 

 

 

pakistan shehbaz sharif
      
Advertisment