सब्जी लेने से पहले अब हो जाएं सावधान, धनिया के ढेर से निकला जहरीला कोबरा
सावन विशेष: महादेव ही नहीं 33 कोटी देवी-देवताओं को प्रिय ‘अक्षत’, इसके बिना अधूरी है पूजा
पुरुष और महिलाओं में दिखते हैं हार्ट अटैक अलग-अलग संकेत, जानिए लक्षणों में अंतर
ये हैं सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, पहले नंबर पर है भारतीय दिग्गज का नाम
सचिन तेंदुलकर ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम, सोशल मीडिया पर किया 'नामकरण'
यूएई की गोल्डन वीजा प्रोग्राम के जरिए विदेशियों को आकर्षित करने की कोशिश, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
23 ट्रिलियन डॉलर के वैश्विक स्वर्ण बाजार का 15 प्रतिशत हिस्सा अब भारत में : रिपोर्ट
YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में पहुंचेगी मायरा, अरमान का होगा ऐसा हाल
ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका देना डीडीसीए का उद्देश्य : रोहन जेटली

देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!

India Iran Armenia: भारत ने ईरान और आर्मेनिया के साथ मिलकर बड़ा गेम कर दिया है. भारत के इस कदम को चीन देखता रह गया है, वहीं भारत का ये प्रयास आने वाले दिनों में दुनिया के बाजार में उसकी पकड़ को मजबूत करेगा.

India Iran Armenia: भारत ने ईरान और आर्मेनिया के साथ मिलकर बड़ा गेम कर दिया है. भारत के इस कदम को चीन देखता रह गया है, वहीं भारत का ये प्रयास आने वाले दिनों में दुनिया के बाजार में उसकी पकड़ को मजबूत करेगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Iran Armenia

देखता रह गया China, भारत ने इन दो देशों के साथ मिलकर कर दिया बड़ा Game, मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार!

India Iran Armenia: भारत की बढ़ती ताकत को दुनिया सलाम कर रही है. उसकी आर्थिक और विदेश नीति का हर तरफ डंका बज रहा है. अब भारत ने ईरान और आर्मेनिया के साथ मिलकर बड़ा गेम कर दिया. भारत ने ईरान और आर्मेनिया के साथ मिलकर दुनिया के बाजार को मुट्ठी करने की प्लानिंग कर ली है. वहीं चीन जो भारत की हर राह में रोड़ा अड़ाना चाहता है, वो इस बार सिर्फ देखता ही रह गया है. ड्रैगन को समझ में ही नहीं आ रहा है कि भारत क्या और क्यों कर रहा है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: India Russia ने ‘तेल के खेल’ में फिर कर दिया बड़ा खेला, सबसे बड़ी डील कर रच दिया इतिहास, ताकता रह गया अमेरिका!

भारत-ईरान-आर्मेनिया मीटिंग

भारत, ईरान और आर्मेनिया की बड़ी ही अहम त्रिपक्षीय मीटिंग हुई है. दूसरी बार आयोजित हो रही इस मीटिंग में भारत की ओर से ज्वॉइन्ट सेक्रेटरी लेवल के आधिकारी शामिल हुए. वहीं, ईरान और आर्मेनिया के अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे. मीटिंग में तीनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. साथ ही पहली मीटिंग में तय एजेंडे पर कितनी सफलता हासिल हो पाई है, उसको लेकर रिव्यू भी किया गया. बता दें कि इससे पहले तीनों देशों के बीच अप्रैल 2023 में हुई थी. 

जरूर पढ़ें: India के इस घातक हथियार से America सन्न! रक्षा क्षेत्र में दी ऐसी टक्कर कि पकड़ लिया माथा, वजह जान करेंगे गर्व

मीटिंग में किन मुद्दों पर बातचीत

भारत, ईरान और आर्मेनिया के बीच हुई इस मीटिंग में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, वो इस प्रकार हैं– 

  • आने वाले दिनों में कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएंगे.

  • ट्रेड टूरिज्म और कल्चरल एक्सचेंज को प्रमोट करेंगे.

  • मल्टीलेटरल फोरा-रीजनल डेवलपमेंट में भागीगार बनेंगे.

  • आपसी संबंधों को बेहतर बनाने पर पूरा देंगे.

उपरोक्त मुद्दों के अलावा इंटरनेशनल-नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) और चाबहार पोर्ट को लेकर भी अहम बात हुई. इन्हीं दो ट्रेड रूट पर बातचीत की वजह से इस मीटिंग ने दुनिया का अपनी ओर खींचा. 

कैसे मुट्ठी में होगा दुनिया का बाजार?

भारत इंटरनेशनल-नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) और चाबहार पोर्ट दोनों ही प्रोजेक्ट में एक बड़ा प्लेयर है. इंटरनेशनल-नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर भारत और रूस का साझा प्रोजेक्ट है. 7200 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट में सड़क, रेल, और समुद्री मार्गों का एक नेटवर्क बनाया जा रहा है, इससे भारत के लिए दुनिया के साथ व्यापार करना आसान हो जाएगा. मौजूदा समय में इस मुहिम के साथ भारत, ईरान, रूस और अजरबैजान समेत 13 देश जुड़ चुके हैं. बल्गेरिया इसमें ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल है. 

जरूर पढ़ें: Bangladesh को India की ओर से बड़ा झटका, उठाया ऐसा कदम कि ठप हो जाएंगे धंधे, खून के आंसू रोएगी यूनुस सरकार!

INSTC के लागू होने से भारत और रूस के बीच ट्रेड का खर्च लगभग 30 फीसदी कम हो जाएगा. इतना ही नहीं माल की सप्लाई पहले कम समय में हो पाएगी. इस तरह से ये ट्रेड रूट भारत के लिए समय और पैसा दोनों के लिहाज से फायदेमंद साबित होगा. 

वहीं, चाबहार पोर्ट भारत और ईरान का साझा पोजेक्ट है. दुनिया के कई देश इस ट्रेड रूट के साथ जुड़ना चाहते हैं. मीटिंग में इस ट्रेड रूट के साथ अन्य देशों को कैसे जोड़ा जाए इसको लेकर भी बात हुई. जाहिर तौर पर इस तरह के ट्रेड रूट्स से भारत की पहुंच दुनिया के मार्केट में बेहद आसान हो जाएगी. दूसरे शब्दों में कहें तो दुनिया का बाजार एक तरह से भारत के कब्जे में होगा.

जरूर पढ़ें: बड़ी उपलब्धि! ISRO ने किया ऐसे पावरफुल इंजन का सफल परीक्षण, जिसकी टेक्निक को लेकर कभी अमेरिका ने दी थी धमकी

      
Advertisment