टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया. इस जीत में कुछ खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रही. मोहम्मद सिराज उन्हीं में शामिल है. उन्होंने पहली पारी में 6 व दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया.
इसके अलावा सिराज ने फील्डिंग से भी अपना योगदान दिया. उन्होंने एक शानदार कैच लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एक नया नाम दिया है. जो साउथ अफ्रीका के एक पूर्व क्रिकेटर से प्रेरित है.
मोहम्मद सिराज को मिला नया नाम
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में एक दर्शनीय कैच पकड़ा. ये वाकया मैच के आखिरी दिन हुआ. 64वां ओवर चल रहा था. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं क्रीज पर जॉश टंग मौजूद थे. ओवर की पांचवी गेंद पर टंग ने मिड विकेट की तरफ एक जोरदार शॉट लगाया. हालांकि वहां मौजूद सिराज ने अपने दाहिनी ओर छलांग लगाकर एक कमाल का कैच लपका.
जिसे देखकर उनकी टीम के बाकी खिलाड़ी हैरान रह गए. पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस कैच की तारीफ की. उन्होंने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया. जिसमें सचिन ने इस खिलाड़ी को 'मोहम्मद जोंटी सिराज' कहकर बुलाया. बता दें कि जोंटी रोड्स दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार, वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 133 रनों से रौंदा, WTC 2025-27 की पहली सीरीज पर कब्जा
पूर्व महान बल्लेबाज ने कही ये बात
"भारत का दृष्टिकोण इंग्लैंड को इस खेल से बाहर करना और उन्हें अलग तरीके से खेलने के लिए मजबूर करना था. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि केवल एक विजेता होगा. गेंदबाजों के बारे में जिस बात ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया, वह थी उनकी लेंथ. कहने की जरूरत नहीं है. आकाश दीप बेहतरीन रहे. मेरी राय में, उन्होंने जो रूट को बॉल ऑफ द सीरीज फेंकी. मोहम्मद “जॉन्टी” सिराज द्वारा लिए गए कैच का आनंद लिया".
यहां देख सकते हैं ट्वीट
ये भी पढ़ें: MS Dhoni Net Worth: रिटायरमेंट के 5 साल बाद भी तगड़ी कमाई करते हैं धोनी, आज भी अमीर क्रिकेटर्स में होती है गिनती