MS Dhoni Net Worth: महेंद्र सिंह धोनी अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके तमाम फैंस व क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने इस मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पर इस समय माही जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के कीर्तिमानों की सराहना की जा रही है. क्रिकेट में अपने योगदानों के चलते वह भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं.
इतने बड़े सेलिब्रिटी होने के बावजूद एमएस धोनी चकाचौंध से दूर सादगी भरा जीवन बिताना पसंद करते हैं. हालांकि उनकी नेट वर्थ करोड़ों में है. इसके अलावा माही के पास लग्जरी कार व बाइक की पूरी कलेक्शन है.
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं धोनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमएस धोनी की नेट वर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा है. वह भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर मौजूद हैं. धोनी ने साल 2020 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
जिसके बाद से वह केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी सीएसके और विज्ञापनों के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं. सीएसके उन्हें 4 करोड़ की फीस देती है.
ये भी पढ़ें: 'थैंक्यू भइया', विराट कोहली से तारीफ सुनकर इमोशनल हुए सिराज, सोशल मीडिया पर कही ये बात
7 एकड़ में फैले फार्महाउस में रहते हैं
एमएस धोनी का रांची में स्थित फार्महाउस काफी मशहूर है. यह करीब 7 एकड़ में फैला हुआ है. जिसकी कीमत करीब 6 से 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जहां 44 वर्षीय दिग्गज का आलीशान घर है. वह अपने फार्महाउस पर स्ट्रॉबेरी आदि की खेती भी करते हैं. वहीं पर धोनी की लग्जरी कार व बाइक की कलेक्शन भी है.
गाड़ियों में उनके पास हमर एच2, ऑडी क्यू7, मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स, लैंड रोवर फ्रीलैंडर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, फरारी 599 जीटीओ, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, निसान जोंगा, पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एम, जीएमसी सिएरा, मर्सिडीज बेंज जीएलई, रोल्स रॉयस सिल्वर शैडो और हिंदुस्तान मोटर्स एम्बेसडर मौजूद है. माही के बाइक की संख्या 70 के करीब है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, एक ही मैच में बना डाले ढेरों रिकॉर्ड