'थैंक्यू भइया', विराट कोहली से तारीफ सुनकर इमोशनल हुए सिराज, सोशल मीडिया पर कही ये बात

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को मिली जीत में मोहम्मद सिराज का योगदान काफी अहम रहा. उनके शानदार प्रदर्शन की विराट कोहली ने जमकर तारीफ की. जिसपर सिराज भावुक हो गए.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को मिली जीत में मोहम्मद सिराज का योगदान काफी अहम रहा. उनके शानदार प्रदर्शन की विराट कोहली ने जमकर तारीफ की. जिसपर सिराज भावुक हो गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mohammed Siraj shares an emotional message after getting praised by Virat Kohli

'थैंक्यू भइया', विराट कोहली से तारीफ सुनकर इमोशनल हुए सिराज, सोशल मीडिया पर कही ये बात Photograph: (X)

भारत और इंग्लैंड के बीच बीते दिन दूसरा टेस्ट समाप्त हुआ. जहां टीम इंडिया ने 336 रनों से मेजबनों का परास्त कर दिया. एजबेस्टन में इंडियन टीम की ये पहली टेस्ट जीत है. कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. जिनमें कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज व आकाश दीप शामिल हैं. विराट कोहली ने इन तीनों की काफी सराहना की. सिराज ने बदले में अपने पूर्व कैप्टन का धन्यवाद भी किया.

Advertisment

विराट कोहली ने जमकर की तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार 6 जुलाई को भारतीय समयानुसार 9.55 बजे ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज, आकाश दीप व शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा,  

"एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत. निडरता से खेले और इंग्लैंड को लगातार परेशान किया. शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली खेल दिखाया. सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए उनका विशेष उल्लेख है".

ये भी पढ़ें: भारत से हार के बाद इंग्लैंड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, इस खतरनाक गेंदबाज को किया स्क्वॉड में शामिल

मोहम्मद सिराज हुए इमोशनल

विराट कोहली से तारीफ सुनने के बाद मोहम्मद सिराज इमोशनल हो गए. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर सीनियर क्रिकेटर का ट्वीट साझा कर लिखा, "थैंक्यू भईया". सिराज ने अपने संदेश के आगे हाथ जोड़ने और आंखों में आंसू वाली इमोजी भी लगाई. जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि कोहली की बात उनके दिल को छू गई.

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में मिली ऐतिहासिक जीत में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाई. राइट आर्म पेसर ने मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट हासिल किए. पहली पारी में सिराज ने पंजा खोला. उन्होंने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

वहीं दूसरी इनिंग्स में 31 वर्षीय बॉलर ने 12 ओवर में 57 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया. बता दें कि ये खिलाड़ी भारत की तीन ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रह चुके हैं. बर्मिंघम के अलावा वह गाबा और सेंचुरियन में विजेता रही इंडियन टीम का हिस्सा थे.

यहां देख सकते हैं ट्वीट

 

ये भी पढ़ें: 'निडरता से खेले', भारत की जीत पर विराट कोहली का बयान आया सामने, इन 3 खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

Team India Virat Kohli ind-vs-eng Mohammed Siraj Ind Vs Eng 2nd test eng vs ind ENG vs IND 2nd Test
      
Advertisment