भारत से हार के बाद इंग्लैंड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, इस खतरनाक गेंदबाज को किया स्क्वॉड में शामिल

बीते दिन इंग्लैंड को भारत के हाथों दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त दी. जिसके बाद इस टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री हुई है.

बीते दिन इंग्लैंड को भारत के हाथों दूसरे टेस्ट में करारी शिकस्त दी. जिसके बाद इस टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत एक खतरनाक गेंदबाज की एंट्री हुई है.

author-image
Raj Kiran
New Update
After losing 2nd test England made a big change in the squad added gus atkinson

भारत से हार के बाद इंग्लैंड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, इस खतरनाक गेंदबाज को किया स्क्वॉड में शामिल Photograph: (X)

बीते 6 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एजबेस्टन टेस्ट समाप्त हो गया. पांचवें दिन टीम इंडिया ने इंग्लिश खेमे को पटखनी दे दी. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 336 रनों के विशाल अंतर से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. आखिरी दिन इंग्लैंड ने अपने सभी विकेट गंवा दिए.

Advertisment

सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गया है. अगला मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच के लिए बेन स्टोक्स की टीम ने खास तैयारी की है. जिसके तहत घातक तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की टीम में वापसी हुई है. 

इंग्लैंड के स्क्वॉड में हुआ बदलाव

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट से पहले अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया है. बर्मिंघम में हुए दूसरे मैच के बाद गस एटकिंसन को शामिल किया गया है. सरे के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज इंजरी की वजह से सीरीज के पहले दो मैचों का हिस्सा नहीं रहे थे. वहीं अगले मुकाबले से पहले उनका इंग्लिश टीम में कमबैक हुआ है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 22 मई को खेला था.

इस मैच में उनके दाहिने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. जिसके चलते वह कुछ हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहे. हालांकि अब ये राइट आर्म पेसर अपनी चोट से रिकवर कर चुके हैं. भारत के खिलाफ 10 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में ये खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. 12 टेस्ट मैचों में एटकिंसन अब तक 55 विकेट चटका चुके हैं.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव

प्रेस रिलीज के जरिए दी जानकारी

गस एटकिंसन के आने से इंग्लैंड गेंदबाजी डिपार्टमेंट और मजबूत हो गया है. इंग्लैंड क्रिकेट ने  प्रेस रिलीज के जरिए उनकी वापसी की जानकारी दी. उन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, "इंग्लैंड मेंस टीम के चयन पैनल ने गुरुवार 10 जुलाई से लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले रोथसे तीसरे टेस्ट मैच के लिए सरे के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया है".

यहां देख सकते हैं ट्वीट

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया बर्मिंघम का 'गुरुर', इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास

ind-vs-eng Gus Atkinson Ind Vs Eng 2nd test eng vs ind Ind Vs Eng 2nd test match india england series
      
Advertisment