MS Dhoni Birthday: भारतीय पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई सोमवार को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर देशभर में फैंस अलग-अलग अंदाज में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. कहीं पूजा-पाठ हो रहा है, तो वहीं कई जगहों पर केक कटिंग हो रही है. सोशल मीडिया भी माही के लिए आई बर्थडे विशेज से भरा पड़ा है. तो आइए इस खास मौके पर आपको धोनी के 3 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है.
सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग
विश्व क्रिकेट में जब भी सबसे अच्छे विकेटकीपर्स की बात होगी, तब MS Dhoni का नाम आएगा. बिजली से भी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों के गिल्लियां उड़ाने वाले धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 350 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 123 स्टंपिंग की. इसके अलावा माही ने 321 कैच भी लपके. धोनी के नाम इस फॉर्मेट में सबसे अधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड है.
3 ICC ट्रॉफी का रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को 3 अलग-अलग टूर्नामेंट्स में ICC की सभी ट्रॉफी जिताई हैं. MS Dhoni की कप्तानी में सबसे पहले भारत ने 2007 टी 20 विश्व कप का खिताब जीता. इसके बाद 2011 में 28 सालों का इंतजार खत्म करते हुए धोनी ने वनडे विश्व कप का खिताब जिताया और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. धोनी के इस रिकॉर्ड का टूटना भी असंभव ही दिखता है.
200 वनडे मैचों में की कप्तानी
MS Dhoni ने 200 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जो एक अटूट रिकॉर्ड है. 2007 से 2018 के बीच उन्होंने 220 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली, जिसमें 110 मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई. वहीं 5 मैच टाई रहे और 74 मैचों में हार का सामना किया. एमएस का 200 वनडे मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी इंडियन कैप्टन के लिए आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: DPL: चैंपियन RCB का हिस्सा रहे सुयश शर्मा पर हुई पैसों की बारिश, इस फ्रेंचाइजी में हुए अब शामिल