/newsnation/media/media_files/2025/07/06/outer-delhi-warriors-sign-suyash-sharma-and-harsh-tyagi-in-delhi-premier-league-auction-2025-07-06-18-54-04.jpg)
outer delhi warriors sign suyash sharma and harsh tyagi in delhi premier league auction Photograph: (social media)
DPL Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए हुई नीलामी में आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने 2 बड़े नामों को अपने साथ जोड़कर खलबली मचा दी है. फ्रेंचाइजी ने पूर्व ईस्ट दिल्ली राइडर्ज खिलाड़ी हर्ष त्यागी और भारतीय स्पिनर सुयश शर्मा को क्रमशः 19 लाख और 15 लाख में खरीदा है. इतना ही नहीं, इससे पहले फ्रेंचाइजी ने प्रियांश आर्य को मार्की खिलाड़ी के रूप में साइन किया.
सुयश शर्मा और हर्ष त्यागी को जोड़ा साथ
आउटर दिल्ली वॉरियर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की नीलामी के दौरान 2 बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. फ्रेंचाइजी ने पूर्व ईस्ट दिल्ली राइडर्ज खिलाड़ी हर्ष त्यागी और भारतीय स्पिनर सुयश शर्मा को क्रमशः 19 लाख और 15 लाख में खरीदा है.
25 साल के हर्ष त्यागी ने पिछले सीजन में DPL में शानदार प्रदर्शन किया था, अब आउटर दिल्ली वॉरियर्स के प्रमुख ऑलराउंडर होंगे. युवा प्रतिभा में विश्वास दिखाते हुए फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें सबसे ऊंची बोली पर टीम में शामिल किया है.
DPL सीजन 2 में पहली बार उतर रही आउटर दिल्ली वॉरियर्स सबसे अधिक नेट वर्थ वाली फ्रेंचाइजियों में से एक मानी जा रही है. इस टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही स्पष्ट कर दिया है कि वे केवल भाग लेने नहीं, बल्कि जीतने आए हैं.
प्रियांश आर्य ने सुयश शर्मा को लेकर कहा, “सुयश ने लगातार 2 साल 2024 में KKR और इस साल RCB के साथ IPL जीता है. उनकी मौजूदगी हमारी टीम को गहराई और गुणवत्ता दोनों देगी. मैं उनके साथ इस सीज़न में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं.”
सुयश और हर्ष को लेकर किसने क्या कहा?
हेड कोच आशुदानी ने कहा, “सुयश और हर्ष दोनों ही दिल्ली क्रिकेट सर्किट में बड़े नाम बन चुके हैं, लेकिन हमारे लिए सबसे अहम यह है कि ये दोनों प्रतिभाशाली और मैच विनिंग खिलाड़ी हैं. हर्ष एक ऑलराउंडर के रूप में डेथ ओवर्स में वो 15-20 रन जोड़ सकते हैं, जो किसी भी मुकाबले में अंतर पैदा कर सकते हैं.”
फ्रेंचाइजी की CEO शेटे अय्यर ने हर्ष के बारे में बात करते हुए कहा, “हर्ष की ऑलराउंड क्षमताएं और सुयश की स्पिन ताकत हमें न केवल मजबूत बनाती है, बल्कि आत्मविश्वास भी देते हैं. ये सिर्फ साइनिंग्स नहीं हैं, ये मौमेंटम प्लेयर्स हैं. प्रियांश की IPL सेंचुरीज अपने आप में बहुत कुछ कहती हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों की सोच ही इन्हें वॉरियर्स बनाती है.”
टीम के मालिक सुनील अग्रवाल ने कहा, “हर्ष और सुयश जैसे युवा और बड़े T20 नामों को शामिल करना फ्रेंचाइजी में नई ऊर्जा और दिशा लेकर आते हैं. हम पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हमें गर्व है कि ये शुरुआत इतनी दमदार हुई है.”
आउटर दिल्ली वॉरियर्स की यह रणनीतिक भर्तियां, जिसमें सुयश, हर्ष और प्रियांश जैसे स्टार शामिल हैं, एक स्ट्रॉन्ग लॉन्गटर्म थिंक टैंक की ओर इशारा करती हैं. इसके साथ ही टीम ने कोच आशु दानी को हेड कोच नियुक्त करके अपने मैनेजमेंट को भी मजबूत किया है.
ये भी पढ़ें: 'हमने जो सोचा वो किया', कोच ने बताई असली वजह, टीम इंडिया ने देरी से क्यों घोषित की पारी