IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है और 5वां दिन निर्णायक होने वाला है. इस मैच की पहली पारी के आधार पर ही भारत को 180 रनों की बढ़त मिल गई थी और फिर सेकेंड इनिंग में 427/6 के स्कोर पर पारी घोषित की. भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया. मगर, इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस टीम के इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर भारत ने इतनी देरी से पारी घोषित क्यों की. इसका जवाब टीम के कोच मोर्ने मोर्कल ने इसका जवाब दिया है.
हमने जो सोचा वो किया
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत की दहलीज के काफी करीब है. खेल के 5वें दिन भारत को जीतने के लिए सिर्फ 7 विकेट लेने हैं, जबकि इंग्लैंड को जीतने के लिए 536 रन बनाने हैं. मगर, यहां बारिश की संभावना है, जो भारत के अरमानों पर पानी फेर सकती है. इसके कारण सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया ने पारी घोषित करने में देरी क्यों की.
इस सवाल का जवाब देते हुए मोर्ने मोर्कल ने कहा, 'चिंता? नहीं, बिल्कुल नहीं. अगर कोई टीम आखिरी दिन 500 से अधिक रन बना लेती है, तो वो जीत की हकदार है. हमारी योजना थी कि हम इंग्लैंड को एक घंटे या थोड़ा अधिक बल्लेबाजी करने का मौका दें और हमने वही किया.'
विचार-विमर्श करके ही लिया गया फैसला
बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में 427/6 रन पर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा, ताकि भारत की जीत सुनिश्चित हो सके. अब मोर्ने मोर्कल ने क्लीयर कर दिया है कि पारी घोषित करने का फैसला सोच-समझकर लिया गया.
मोर्कल ने कहा, 'यह सवाल सही है. हमने दिनभर इस पर बात की. लेकिन हमें लगा कि पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. हमारे बल्लेबाज भी 4-5 रन प्रति ओवर की रफ्तार से आसानी से रन बना रहे थे. हमें पता है कि मौसम हमारे कंट्रोल में नहीं है, लेकिन हम एक मजबूत स्थिति में पहुंचना चाहते थे. हम 20 ओवरों की गेंदबाजी करके 2-3 विकेट लेना चाहते थे. हम इसमें सफल भी रहे.'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Rain Update: बर्मिंघम में हो रही तेज बारिश का वीडियो आया सामने, जो तोड़ देगा भारतीय फैंस का दिल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Rain: जिसका डर था वही हुआ, भारत के अरमानों पर फिरा पानी, बर्मिंघम में हो रही है तेज बारिश