/newsnation/media/media_files/2025/07/06/ind-vs-eng-2nd-test-rain-2025-07-06-15-19-13.jpg)
IND vs ENG Rain: जिसका डर था वही हुआ, भारत के अरमानों पर फिरा पानी, बर्मिंघम में हो रही है तेज बारिश Photograph: (X)
IND vs ENG 2nd Test Rain: एजबेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन का खेल होना है. हालांकि बर्मिंघम में दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले बारिश ने दस्तक दे दी. फिलहाल यहां तेज बारिश हो रही है. जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई होगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई होगी.
एजबेस्टन टेस्ट में बारिश ने डाला खलल
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार 6 जुलाई को बर्मिंघम में तेज बारिश होने वाली थी. ऐसा हुआ भी. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एजबेस्टन टेस्ट में वर्षा ने खलल डाल दी है. इस समय बर्मिंघम में जोरदार बारिश हो रही है. जिस वजह से पांचवे दिन का खेल शुरू होने में देरी हो सकती है. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेल शुरू होगा. हालांकि इस समय बर्मिंघम में वर्षा हो रही है.
ये भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने कराया ऑस्ट्रेलिया का कमबैक, दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कसा शिकंजा
पांचवे दिन का खेल शुरू होने में होगी देरी
बर्मिंघम में इस समय तेज बारिश की वजह से भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन का खेल टल गया है. भारतीय समयानुसार खेल 3.30 बजे से शुरू होना था. मगर वर्षा के चलते खेल शुरू नहीं हो पाया है.
इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमें एजबेस्टन के मैदान पर तेज बारिश देखी जा सकती है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "वेदर रिपोर्ट- गीला. एजबेस्टन में देरी से शुरू होगा खेल".
कुछ ऐसा है मुकाबले का स्कोरकार्ड
इस मैच में फिलहाल इंडियन टीम इंग्लैंड से आगे चल रही है. उन्हें जीत के लिए 7 विकेटों की दरकार है. वहीं मेजबान टीम को जीत के लिए अभी भी 536 रन चाहिए. क्रीज पर इस समय ओली पोप 24 व हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर डटे हुए हैं. टीम इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो आकाश दीप ने 2 विकेट हासिल किए हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Weather report: 𝑾𝒆𝒕 🌧️
— England Cricket (@englandcricket) July 6, 2025
We’ll have a delayed start at Edgbaston. pic.twitter.com/3aNVr52LPQ
ये भी पढ़ें: 'मैं उसकी बैटिंग देखकर तंग आ गया हूं', इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान