एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेसकोथिक ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया. उनका कहना था कि वह भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी देखकर तंग आ गए हैं. गौरतलब है कि 25 वर्षीय बैटर ने दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में मैराथन पारी खेली.
गिल से हताश हुए इंग्लैंड के कोच
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचा दिया. पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी के बल्ले से पहली पारी में 147 रनों की पारी निकली थी. वहीं दूसरे मुकाबले की पहली पारी में जहां गिल ने 269 रन ठोके, दूसरी पारी में वह 161 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे.
दो मैचों की 4 पारियों में ये खिलाड़ी कुल 585 रन ठोक चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी को देखकर इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच मार्कस ट्रेसकोथिक तंग आ गए हैं. साथ ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर का ये भी कहना था कि गिल के जमकर सराहना होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल का वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल, महज 4 मैचों में ठोके 322 रन
मार्कस ट्रेसकोथिक ने दिया ये बयान
"मैं उसे बल्लेबाजी करते हुए देखकर तंग गया हूं, सच में. मुझे बल्लेबाजों को रन बनाते हुए देखना उतना ही पसंद है. उसने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. खास तौर पर इस मैच में. 250 और फिर 150 रन बनाना. यह बहुत खास है. रनों की संख्या काफी अधिक है. ये कारनामा बहुत सारे लोग नहीं कर पाए हैं. इसलिए आपको उसके समर्पण, उसकी एकाग्रता, उसकी फिटनेस और उसके कौशल स्तर की प्रशंसा करनी होगी".
दूसरा टेस्ट जीतने के करीब भारत
टीम इंडिया एजबेस्टन में इतिहास रचने से महज 7 विकेट दूर है. दूसरी पारी में 608 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे. रविवार 6 जुलाई को पांचवे दिन का खेल शुरू होगा. अगर इंडियन टीम जीत दर्ज करती है, तो बर्मिंघम में वह इतिहास रच देगी. 58 साल के इतिहास में भारत कभी भी इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीत पाया है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: शतक से महज 9 रन दूर थे डुप्लेसिस, फिर जो इस खिलाड़ी ने किया, जानकर सलाम करेंगे फैंस