/newsnation/media/media_files/2025/07/06/vaibhav-suryavanshi-record-2025-07-06-10-58-52.jpg)
Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल का वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल, महज 4 मैचों में ठोके 322 रन Photograph: (X)
Vaibhav Suryavanshi Record: वैभव सूर्यवंशी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने बीते दिन इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चौथे यूथ ओडीआई में तूफानी शतक ठोका. जिसके साथ उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड भी बना डाले.
उनकी पारी की बदौलत इंडिया अंडर-19 जीत दर्ज करने में कामयाब रही. भारत की जूनियर टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है. जिसमें 14 वर्षीय वैभव का योगदान सबसे ज्यादा है.
वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी
बीते 5 जुलाई को पांच मैचों की श्रृंखला के तहत इंडिया अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 चौथे यूथ ओडीआई में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच को इंडिया ने 55 रनों से अपने नाम कर लिया. पहले खेलकर मेहमान टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया.
ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने महज 52 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा. वहीं आउट होने से पहले युवा बल्लेबाज 78 गेंदों का सामना करके 143 रन बनाने में कामयाब रहे. उनकी पारी में 13 चौके व 10 छक्के शामिल रहे. वैभव ने 183.33 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की.
4 मैचों में ठोके 300 से ज्यादा रन
वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड के कंडिशंस काफी भा रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों की यूथ सीरीज के पहले मुकाबले में केवल 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ 48 रन ठोके. उनका शानदार फॉर्म दूसरे मैच में भी बरकरार रहा. जहां लेफ्ट हैंड बैटर ने 34 बॉल पर 45 रन बनाए.
लगातार दो मैचों में अर्धशतक से चूकने वाले इस खिलाड़ी ने तीसरे मैच में सिर्फ 31 गेंदों का सामना करके 86 रनों की पारी खेल डाली. वहीं चौथी पारी में 143 रनों की पारी के साथ ही उनके 4 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 322 रन हो गए हैं. वह यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
🚨 Teenage sensation Vaibhav Suryavanshi hits a sublime 52-ball hundred at Visit Worcestershire New Road and ends out on 143 from 73 deliveries, with 23 boundaries 🤯🇮🇳 @BCCIpic.twitter.com/xD3TWqEMnz
— Worcestershire CCC (@WorcsCCC) July 5, 2025
ये भी पढ़ें: 'मैं लालची नहीं हूं', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने किया स्लेज, ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बातचीत का वीडियो वायरल