/newsnation/media/media_files/2025/07/06/rishabh-pant-2025-07-06-09-25-37.jpg)
'मैं लालची नहीं हूं', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने किया स्लेज, ऋषभ पंत ने दिया करारा जवाब, बातचीत का वीडियो वायरल Photograph: (X)
बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में 6 जुलाई को निर्णय का दिन है. भारत और इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी. मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा.
वहीं विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने भी बेहतरीन फिफ्टी ठोकी. वो जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उन्हें स्लेज करने की कोशिश की. जवाब में पंत ने उन्हें करारा जवाब दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पंत ने हैरी ब्रूक को दिया करारा जवाब
ये वाकया मैच के चौथे दिन हुआ. टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. क्रीज पर 27 वर्षीय बैटर ऋषभ पंत मौजूद थे. लेफ्ट हैंड बैटर का वही पुराना अंदाज देखने को मिल रहा था. जहां वह गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर रहे थे. वहीं इस दौरान इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने उनका ध्यान भटकाने के लिए स्लेज करना शुरू कर दिया. मगर पंत ने अपने जवाब से उनका मुंह बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Weather: भारत की जीत पर लगा ग्रहण, बारिश फेरेगी टीम इंडिया के अरमानों पर पानी?
दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल
हैरी ब्रूक और ऋषभ पंत के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ब्रूक- तुम्हारा सबसे तेज शतक कौन सा है?
पंत- टेस्ट क्रिकेट में? 80-90 बॉल में शायद...
ब्रूक- मैंने सबसे तेज 55 गेंदों पर बनाया है. तुम भी आज ये कर सकते थे
पंत- कोई बात नहीं. मैं रिकॉर्ड का लालची नहीं हूं.
दूसरी पारी में ठोका शानदार अर्धशतक
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 58 गेंदों का सामना करके 65 रन ठोके. उनकी पारी में 8 चौके व 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 112.06 का रहा.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Records? #RishabhPant’s reply will win your respect. 🙌#HarryBrook asked about the fastest hundred and Pant’s response was pure humility. 💯✨#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 4 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/2wT1UwEcdipic.twitter.com/MEx6HVDUJH
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 5, 2025
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Champion: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, देश का नाम फिर किया रौशन