Neeraj Chopra Champion: नीरज चोपड़ा एक बार फिर जमकर सुर्खियों में हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने एक और बड़ा कारनामा किया है. जिसके साथ उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. 27 वर्षीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने क्लासिक के पहले सीजन में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 86.18 मीटर दूर भाला फेंककर ये उपलब्धि हासिल की है. नीरज ने 11 अन्य एथलीटों को पछाड़कर पहला पायदान हासिल किया है.
नीरज चोपड़ा ने जीता एक और गोल्ड
बीते 5 जुलाई को बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक (Neeraj Chopra Classic) टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस जैवलिन थ्रो इवेंट में 12 खिलाड़ियों ने शिरकत की. जिसमें नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता. बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन नीरज, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और विश्व एथलेटिक्स ने मिलकर किया.
पहले यह 24 मई को हरियाणा के पंचकूला में होना था. मगर पहलगाम हमलों और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर इसे स्थगित कर दिया गया था. ये इवेंट हर साल आयोजित किया जाएगा. आने वाले समय में इसमें अन्य खेल भी शामिल किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका पहला प्रयास फाउल रहा. दूसरे प्रयास में भारतीय एथलीट ने 82.99 दूर भाला फेंका. तीसरे प्रयास में नीरज ने 86.18 मीटर दूर थ्रो किया. इसकी बदौलत वह गोल्ड जीतने में कामयाब हो गए.
नीरज चोपड़ा का चौथा प्रयास फिर से फाउल रहा. वहीं पांचवें प्रयास में उन्होंने 84.07 मीटर व छठे प्रयास में 85.76 मीटर दूर भाला फेंका. दूसरे पायदान पर केन्या के जूलियन येगो (84.51) रहे. वहीं तीसरा स्थान श्रीलंका के रमेश पथिरगे (84.34) ने कब्जाया. इस प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट के रूप में कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर सिद्दारमैया मौजूद रहे.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट