IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट

IND vs ENG: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल स्कोर दिया है. 600 तो दूर एजबेस्टन के मैदान पर अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 तक का स्कोर भी चेज नहीं हुआ है.

IND vs ENG: भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल स्कोर दिया है. 600 तो दूर एजबेस्टन के मैदान पर अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 तक का स्कोर भी चेज नहीं हुआ है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG 2nd Test: Team India need 7 wickets to win Birmingham Test Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत ने बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है और इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बनाया है. इंग्लैंड को अभी भी 536 रनों की जरूरत है. जो रूट, जैक क्रॉली और बेन डकेट आउट हो चुके हैं. अब इस मैच को जीतने के लिए आखिरी दिन टीम इंडिया को 7 विकेट चाहिए.

Advertisment

बर्मिंघम में पहली जीत के करीब भारत

बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में खेला था. तब से लेकर अब तक भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में कभी भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हुआ है, लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास बर्मिंघम में अपनी पहली जीत हासिल कर इतिहास रचने का शानदार मौका है, क्योंकि यहां से इंग्लैंड को कोई चमत्कार ही हार से बचा सकता है. हालांकि इंग्लैंड की नजर ड्रॉ कराने पर होगी. 

बर्मिंघम के एजबेस्टन में 378 से ज्यादा रन कभी नहीं हुआ चेज

बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कभी 400 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है. बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे बड़े सफल रनचेज 378 रन है जो इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में के खिलाफ किया था. अब इंग्लैंड को इस मैच में कोई चमत्कार बचा सकता है. वहीं टीम इंडिया को इस मैच को जीतकर इतिहास रचने के लिए इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन 7 विकेट की जरूरत है.

बर्मिंघम टेस्ट के पांचवे दिन सिराज और आकाश दीप पर रहेगी नजर

आखिरी दिन भी टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप पर सबकी नजरें रहेंगी. पहली पारी में इन दोनों ने ही सभी 10 विकेट चटकाए थे. अब इंग्लैंड के दूसरी पारी में जो 3 विकेट गिरा है. उसमें से एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया है. जबकि 2 विकेट आकाश दीप ने लिया, जिसमें जो रूट को विकेट भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ऋषभ पंत ने ध्वस्त किया इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड, विदेशी धरती पर रच दिया इतिहास

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी

Team India sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-eng india-vs-england Akash Deep Birmingham Test भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment