IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी

IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है.

IND vs ENG: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कई इतिहास रच दिए हैं. इस मैच की पहली पारी में शुभमन गिल 269 रनों की पारी खेल कई कीर्तिमान बनाए थे. अब बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शतक जड़ दिया है. उन्होंने सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया है और एक रिकॉर्ड की बराबरी की है. 

Advertisment

शुभमन गिल ने दूसरी पारी में जड़ा शानदार शतक

बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने शतक जड़ा कीर्तिमान रच दिया है. उन्होंने 129 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. शुभमन गिल इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. वो काफी तेजी से रन बना रहा हैं. गिल के दिमाग में यह होगा कि तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा जाए. 

भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन

वहीं शुभमन गिल अब भारत के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. गिल के नाम अब एक टेस्ट मैच में कुल 369 रन हो गया है. पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए. अब दूसरी पारी में 100 रन बना दिए हैं. वहीं सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट मैच में कुल 344 रन बनाए थे. पहली पारी में उन्होंने 124 रन और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे.

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीसीएस लक्ष्मण तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. लक्ष्मण ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कुल 340 रन बनाए थे. पहली पारी में उन्होंने 59 और दूसरी पारी में 281 रन बनाए थे. जबकि 330 रन के साथ सौरभ गांगुली चौथे नंबर पर हैं. वीरेंद्र सहवाग ने 2 बार ये कारनामा किया है. दोनों बार उन्होंने पहली पारी में तीसरा शतक लगाया है. सहवाग ने एर मैच में 319 रन और एक मैच में 309 रन बनाए हैं.

ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शुभमन गिल

इसके अलावा शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. गिल एक ही टेस्ट मैच में पहले दोहरा शतक और फिर दूसरी पारी में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर ने नाम ये रिकॉर्ड था.

यह भी पढ़ें:  'डियर क्रिकेट, अब इसे चांस मत देना', लगातार चौथी पारी में फ्लॉप हुए करुण नायर, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england शुभमन गिल Shubman Gill भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment