IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत अपनी अतरंगी अंदाज में बैटिंग करने के चक्कर में बल्ले को ही दूर फेंक दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत अपनी अतरंगी अंदाज में बैटिंग करने के चक्कर में बल्ले को ही दूर फेंक दिया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत का अतरंगी अंदाज वाली बल्लेबाजी देखने को मिली. इस दौरान पंत ने कुछ ऐसा किया, जिसे फील्डर और अंपायर घायल होने से बाल-बाल बचे. दरअसल पंत ने शॉट खेलने की कोशिश में बल्ले को ही दूर फेंक दिया. अच्छी बात यह रही है कि बल्ला अंपायर और फील्डर के बीच में गिरा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisment

ऋषभ पंत ने अतरंगी अंदाज में खेलने के चक्कर में फेंका बल्ला

बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में केएल राहुल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. पंत ने आते ही इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास लगाई शुरू कर दी. उन्होंने अपने अतरंगी अंगाज में बल्लेबाजी जारी रखी. इस दौरान पंत ने एक शॉट खेलने की चक्कर में बल्ले को ही दूर फेंक दिया.

ऋषभ पंत का बल्ला कुछ दूर जाकर गिरा. उसके आसपास फील्डर और अंपायर भी मौजूद थे. अच्छी बात यह रही है कि बल्ला उनसे दूर गिरा. पंत के इस अतरंगी अंदाज से सभी खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शन हंसने लगे. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट ने पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. 

पहले सेशन में भारत ने बनाया 133 रन

बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने एक विकेट पर 64 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. पहले सेशन में टीम इंडिया ने कुल 13 बनाए और 2 विकेट गंवाया. पहले करुण नायर को ब्रायडन कार्स को ने पवेलियन भेजा. करुण नायर 46 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद फिफ्टी जड़ केएल राहुल जोश टंग का शिकार बने. केएल राहुल ने 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए.

ऋषभ पंत खेल रहे हैं तेज पारी, शुभमन गिल भी दे रहे साथ

बर्मिंघम टेस्ट के लंच ब्रेक तक शुभमन गिल 24 रन और ऋषभ पंत 41 रन बनाकर नाबाद हैं. खास बात यह है कि पंत इंग्लिश बल्लेबाजों की जनकर पिटाई कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 41 रन बना लिए हैं. इस दौरान पंत 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, यहां का ये रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment