/newsnation/media/media_files/2025/07/05/the-first-400-plus-total-in-test-history-to-feature-six-batters-out-for-0-during-ind-vs-eng-birmingham-test-2025-07-05-15-54-32.jpg)
the first 400 plus total in Test history to feature six batters out for 0 during ind vs eng birmingham test Photograph: (social media)
IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां, पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए थे, वहीं इंग्लिश टीम 407 रनों पर ही सिमट गई. मगर, इस पारी में इंग्लैंड के नाम एक एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
इंग्लैंड की टीम हुई 407 पर ऑलआउट
भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया. एक वक्त था, जब इंग्लैंड का स्कोर 84/5 था, लेकिन ब्रूक और जेमी ने मिलकर वनडे वाली रफ्तार में बल्लेबाजी करते हुए 303 रनों की पार्टनरशिप की, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम बोर्ड पर 407 रन लगाने में सफल रही. वरना, इस टीम की हालत खराब दिख रही थी.
6 बल्लेबाज हुए जीरो पर आउट
अगर आप इंग्लैंड की पारी पर गौर करें, तो टीम के 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए. इंग्लैंड के एक दो नहीं बल्कि 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए. बेन डकेट, ओली पोप, ब्रिडन कर्स, जोश टंक और शोएब बशीर जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज रहे, जिसमें ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स गोल्डन डक पर आउट हुए और इसी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज हो गया.
दरअसल, ऐसा पहली बार हुआ, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ, जब टीम ने 400 से अधिक रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.
This scorecard 🤯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 4, 2025
Two 150+ scores and six ducks - the first 400+ total in Test history to feature six batters out for 0 🦆 pic.twitter.com/C9mj3TQC61
पहली बार बेन स्टोक्स के साथ हुआ ऐसा
बर्मिंघम टेस्ट में बेन स्टोक्स बिना खाता खोले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. सिराज ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया और अपने टेस्ट करियर में बेन स्टोक्स पहली बार गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे. अपने टेस्ट करियर की 201वीं पारी में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए. जबकि उनके रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो इससे पहले 14 बार वह डक पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना होगा काफी? टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन
ये भी पढ़ें: Sanju Samson बने इस क्रिकेट लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए लगी कितने की बोली?