Sanju Samosn: पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की टीम बदलने वाली है और वह चेन्नई सुपर किंग्स का रुख कर सकते हैं. मगर, इस बीच केरल क्रिकेट लीग की नीलामी हुई, जिसमें संजू सैमसन पर पैसों की झमाझम बारिश हुई और वह इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
टीम ने पर्स के 50% पैसे कर दिए संजू सैमसन पर खर्च
केरल क्रिकेट लीग का दूसरे सीजन आने वाला है, जिसके लिए 5 जुलाई को तिरुवंतपुरम में प्लेयर ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर पैसों की बरसात हुई. नीलामी के दौरान कोच्चि ब्लू टाइगर्स की टीम ने इस लीग के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए संजू को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
आपको बता दें, इस लीग में सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम तैयार करने के लिए 50 लाख रुपये की वर्स वेल्यू दी गई थी, जिसमें से कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.80 लाख रुपए में सैमसन को खरीदा और इसी के साथ वह सैमसन केरल क्रिकेट लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
5 लाख के बेस प्राइज पर नाम किया था ड्राफ्ट
केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन ने नीलामी के लिए अपना नाम 5 लाख रुपये की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था. नीलामी में त्रिशूर टाइटन्स टीम ने सैमसन पर 20 लाख रुपए की बोली लगा दी थी. मगर, फिर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सभी को चौंकाते हुए बोली को बढ़ा दिया और सैमसन को 26.80 लाख रुपए में खरीद लिया.
IPL 2026 में बदल सकती है संजू सैमसन की टीम
संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और टीम के कप्तान भी हैं. मगर, इस बीच क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि संजू अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स में जा सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में सैमसन या फिर फ्रेंचाइजी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना होगा काफी? टीम इंडिया को बनाने होंगे इतने रन
ये भी पढ़ें: Karun Nair: बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग में अहम योगदान दे रहे हैं करुण नायर, स्लिप में पकड़े हैं सबसे अधिक कैच