IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा बर्मिंघम टेस्ट मैच सेशन दर सेशन रोमांचक होता जा रहा है. खेल के 3 दिन खत्म हो चुके हैं और भारत के पास 244 रनों की बढ़त मौजूद है. अब सवाल उठता है कि बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को कितने रनों का लक्ष्य देना टीम इंडिया के लिए पर्याप्त होगा? आइए जानते हैं कि इस मैदान के आंकड़े कैसे हैं और यहां कितना लक्ष्य सेफ होता है.
भारत के पास है 244 रनों की बढ़त
बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे. वहीं, मेजबान इंग्लैंड की टीम 407 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की बढ़त मिली. तीसरे दिन के खत्म होने तक भारत ने 64/1 रन बना लिए थे और भारत के पास 244 रनों की बढ़त मौजूद है. सवाल उठता है कि भारत को यहां से कितने रन बनाने होंगे कि वह इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार मानी जाए.
बर्मिंघम में कभी चेज नहीं हुए 400
टीम इंडिया के सामने इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि वह इंग्लैंड को कितना टारगेट दे कि उनके लिए जीत पक्की हो जाए? इसका जवाब जानने से पहले बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों पर गौर करें, तो यहां चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. यहां आज तक कभी 400 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि भारत अगर 400 रन का आंकड़ा पार करता है, तो उसके जीत के चांस लगभग 90-100 प्रतिशत हो जाएंगे.
एजबेस्टन की सबसे बड़ी रन चेज
बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे बड़े सफल रनचेज की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर दर्ज है. इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में बर्मिंघम के मैदान पर 378 रन का टारगेट चेज करते हुए भारत को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में अब यदि भारत को इस मुकाबले में अपना पलड़ा भारी करना है, तो कोशिश करनी होगी कि वह मेजबानों के सामने कम से कम 450 रनों का लक्ष्य रखें.
ये भी पढ़ें: Karun Nair: बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग में अहम योगदान दे रहे हैं करुण नायर, स्लिप में पकड़े हैं सबसे अधिक कैच