/newsnation/media/media_files/2025/07/05/karun-nair-2025-07-05-11-14-18.jpg)
Karun Nair: बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग में अहम योगदान दे रहे हैं करुण नायर, स्लिप में पकड़े हैं सबसे अधिक कैच Photograph: (X)
Karun Nair: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फिलहाल भारतीय टीम की पकड़ मजबूत नजर आ रही है. एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में उनकी कुल बढ़त अब 244 रनों की हो चुकी है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम दूसरी पारी में खेल रही है.
क्रीज पर केएल राहुल (28) और करुण नायर (7) मौजूद हैं. करुण से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. पहली तीन पारियों में वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि फील्डिंग में उनका कोई जवाब नहीं. यही वजह है कि 33 वर्षीय प्लेयर ने स्लिप में अब तक एक भी कैच नहीं छोड़ा है.
करुण नायर की शानदार फील्डिंग
करुण नायर की आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई. उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाने का इनाम मिला. सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया. हालांकि पहली तीन पारियों में वह केवल 51 रन ही बना सके. मगर फील्डिंग से इस खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया है.
पहली स्लिप में फील्डिंग करते हुए करुण नायर ने कुल 4 कैच लपके हैं. इस श्रृंखला के दौरान उनसे ज्यादा कैच केवल विकेटकीपर ऋषभ पंत (5) ने लिए हैं. बता दें कि ये वही जगह है जहां रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए खड़े होते थे. जिन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें: INDW vs ENGW: आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सका भारत, इंग्लैंड ने 5 रनों से जीता मैच, स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार
भारतीय फैन ने की खास गुजारिश
टीम इंडिया को अगर दूसरा टेस्ट जीतना है, तो उन्हें इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य रखना होगा. इसके लिए जरूरी होगा कि मैच के चौथे दिन करुण नायर बड़ी पारी खेलें. केवल फील्डिंग के दम पर अंतिम-11 में बने रहना काफी मुश्किल होगा. हालांकि प्रतीक नाम के एक फैन का मानना है कि करुण नायर को केवल उनकी शानदार स्लिप कैचिंग के लिए भी खिलाया जाना चाहिए. इस यूजर ने एक्स पर लिखा,
"मुझे आप लोगों का नहीं पता लेकिन मैं करुण नायर को केवल स्लिप कैचिंग के लिए भी प्लेइंग इलेवन में खिलाऊंगा. उन्होंने अब तक एक भी कैच नहीं छोड़ा है".
यहां देख सकते हैं ट्वीट
I don't know about you all but I would play Karun Nair in 11 for his slip catching alone.
— Prateek (@prateek_295) July 4, 2025
Bro hasn't dropped even a single one.#ENGvINDpic.twitter.com/wNY2p3B3ej
ये भी पढ़ें: लाइव मैच में अंपायर पर अंगुली उठाना पड़ सकता है बेन स्टोक्स को महंगा, घटना का वीडियो आया सामने