INDW vs ENGW: भारतीय वीमेंस टीम और इंग्लैंड वीमेंस टीम के बीच बीते 4 जुलाई को तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया. द ओवल में आयोजित किए गए इस मैच को इंग्लैंड की टीम पांच रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही.
यह मैच रोमांच से भरपूर रहा था. जहां विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम ने पहली जीत दर्ज की. इसकी बदौलत वह श्रृंखला में अभी भी बरकरार है. इसका श्रेय लॉरेन बेल को जाता है.
इंग्लैंड ने भारत को दी शिकस्त
मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड की कैप्टन टेमी बेमॉन्ट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई मेजबान टीम ने 20 ओर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज सोफी डंकली ने 53 गेंदों पर 75 रन ठोके. उनकी पारी में 7 चौके व एक छक्का शामिल रहा. वहीं टीम की दूसरी ओपनर डैनी वायट हॉज ने 42 गेंदों का सामना करके 66 रन बनाए.
भारतीय टीम की गेंदबाजी पर नजर डालें तो अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट हासिल किए. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इंडिया निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की जीत में बारिश बन सकती है बाधा, चौथे दिन खलल डाल सकते हैं इंद्र देव
स्मृति मंधाना की पारी गई बेकार
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में स्मृति मंधाना के बल्ले से एक और बेहतरीन पारी खेली. लेफ्ट हैंड बैटर ने 49 गेंदों का सामना करके 56 रन जड़े. उनकी पारी में 10 चौके शामिल रहे. वहीं शेफाली वर्मा ने भी 25 बॉल पर 47 रनों का योगदान दिया.
आखिरी ओवर में इंडियन वुमेन को जीत के लिए 12 रन बनाने थे. हालांकि इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने 20वें ओवर में केवल 6 ही रन दिए. अमनजोत कौर 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद रहीं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त