IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में आखिरकार इंग्लैंड की टीम 407 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. जहां, मोहम्मद सिराज ने फाइफर अपने नाम किया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में आखिरकार इंग्लैंड की टीम 407 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. जहां, मोहम्मद सिराज ने फाइफर अपने नाम किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
england all out on 420 runs team india have 180 runs mohammed siraj took fifer IND vs ENG

england all out on 420 runs team india have 180 runs mohammed siraj took fifer IND vs ENG Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड में पहला फाइफर ले लिया है. उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 407 रनों पर ऑलआउट हो गई है. नतीजन, भारत के पास पहली पारी के आधार पर अभी भी 180 रनों की बढ़त मौजूद है.

Advertisment

इंग्लैंड हुई 407 पर ऑलआउट

भारत के साथ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्टमैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की. तीसरे दिन की शुरुआत मोहम्मद सिराज द्वारा बैक टू बैक 2 गेंदों पर 2 विकेट के साथ हुई थी. मगर, फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड की वापसी कराई. दोनों ही बल्लेबाजों ने डैडी हंड्रेड बनाए और 6वें विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी हुई, जिसने मैच में इंग्लैंड को वापस लाकर खड़ा कर दिया. 

ब्रूक जहां 234 गेंदोें पर 158 रनों की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें उन्होंने 17 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि जेमी स्मिथ 207 गेंद पर 184 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 4 छक्के लगाए. इंग्लैंड की पारी में यदि ब्रूक और जेमी की पारी को छोड़ दिया जाए, तो 6 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हुए, जो वाकई हैरान करने वाला रहा.

भारत को मिली बड़ी बढ़त

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 407 रन बनाकर ऑलआउट हुई. वहीं, भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. नतीजन, पहली पारी के आधार पर भारत के पास 180 रनों की बढ़त है. ऐसे में टीम इंडिया अब दूसरी पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.

मोहम्मद सिराज ने लिया फाइफर

बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने कोशिश तो पूरी की, लेकिन वह इंग्लैंड को उस स्कोर पर नहीं रोक सके, जिससे वह उन्हें फॉलोऑन खिला सकें. मगर, तारीफ करनी होगी मोहम्मद सिराज की, जिन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला फाइफर लिया, जो उनके टेस्ट करियर का चौथा फाइफर है. इसी के साथ उन्होंने 6 विकेट चटकाए और आकाशदीप ने 4 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें: कौन है फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज, जिसने सिर्फ 74 गेंदों में ही जड़ दिया था शतक

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Mohammed Siraj Aakash Deep
      
Advertisment