कौन है फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज, जिसने सिर्फ 74 गेंदों में ही जड़ दिया था शतक

Fastest Test Century by an Indian: क्या आपको पता है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए फास्टेस्ट सेंचुरी किसने, कब और कितनी गेंदों पर लगाई थी.

Fastest Test Century by an Indian: क्या आपको पता है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए फास्टेस्ट सेंचुरी किसने, कब और कितनी गेंदों पर लगाई थी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
fastest test century by an indian batsman

fastest test century by an indian batsman Photograph: (Social media)

Fastest Test Century by an Indian Batsmen: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बर्मिंघम टेस्ट मैच में एक के बाद एक रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों में शतक लगाया और वह इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में फास्टेस्ट सेंचुरी की चर्चा होने लगी है. तो क्या आपको मालूम है कि भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक किसने और कितनी गेंदों में लगाया था? आइए इस आर्टिकल में आपको इस आंकड़े के बारे में बताते हैं.

Advertisment

फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर दर्ज है. अजहरुद्दीन ने 1996-97 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में सिर्फ 74 गेंदों में शतक जड़ दिया था, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाई गई फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी है. यहां देखें भारत के लिए फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम:-

मोहम्मद अजहरुद्दीन 1996-97, 74 बॉल

वीरेंद्र सहवाग 2006, 78 बॉल

शिखर धवन 2012-13, 85 बॉल

कपिल देव 1981-82, 86 बॉल

हार्दिक पांड्या 2017, 86 बॉल

वर्ल्ड क्रिकेट में फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी किसने लगाई?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 54 गेंदों पर शतक लगाया था. पिछले 9 सालों से ये रिकॉर्ड मैकुलम के नाम पर ही दर्ज है. इस लिस्ट में दिग्गजों के नाम शुमार हैं. यहां देखें सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:-

ब्रेंडन मैकुलम, 54 गेंद, 2015-16

विवियन रिचर्ड्स, 56 बॉल,  1985-86

मिस्बाह उल हक, 56 बॉल, 2014-15

एडम गिलक्रिस्ट, 57 बॉल, 2006-07

जेमी जॉर्जी, 67 बॉल, 1921-22

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 14 चौके 3 छक्के और स्ट्राक रेट भी शानदार, जेमी स्मिथ ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा शतक

ये भी पढ़ें: Ben Stokes: शून्य पर तो कई बार आउट हुए बेन स्टोक्स, लेकिन इस बार जो हुआ वैसा पहले कभी नहीं हुआ

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड Fastest Test Century फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी
      
Advertisment