/newsnation/media/media_files/2025/07/04/jamie-smith-score-century-against-team-india-during-ind-vs-eng-birmingham-test-2025-07-04-17-35-19.jpg)
jamie smith score century against team india during IND vs ENG birmingham test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत के साथ बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने शतक जड़ दिया है. जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तब इंग्लैंड मुश्किल परिस्थितियों में थी, लेकिन उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर टीम की वापसी कराई और एक तूफानी शतक जड़ दिया है.
जेमी स्मिथ ने लगाया शतक
बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जेमी स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया है. उन्होंने टुकुर-टुकुर वाली बल्लेबाजी नहीं की बल्कि आक्रामक अंदाज में रन बनाए. स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों पर शतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 124.39 का रहा.
Sixes: 3️⃣
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2025
Fours: 1️⃣4️⃣
A brutal, rapid-fire, ridiculous 100 from Jamie Smith 💯 pic.twitter.com/OyIf1jXi91
इसी के साथ जेमी स्मिथ का नाम इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गया है. इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ शतक (गेंदों के हिसाब से)
76 गिल्बर्ट जेसप बनाम ऑस्ट्रेलिया द ओवल 1902
77 जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड ट्रेंट ब्रिज 2022
80 हैरी ब्रूक बनाम पाक रावलपिंडी 2022
80 जेमी स्मिथ बनाम इंड एजबेस्टन 2025 *
85 बेन स्टोक्स बनाम न्यूजीलैंड लॉर्ड्स 2015
Delivering on his incredible talent! 😍
— England Cricket (@englandcricket) July 4, 2025
Sensational from Jamie Smith! 🙌@IGcom | 🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/jJoCMGn89O
जेमी और ब्रूक ने कराई इंग्लैंड की वापसी
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटक लिए थे. स्टोक्स के आउट होने के बाद जेमी मैदान पर आए, जब इंग्लैंड का स्कोर 84/5 रन था. लेकिन, फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच 6वें विकेट के लिए 165 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी है. तीसरे दिन के पहले सेशन के खत्म होने पर स्मिथ 102(82) और हैरी ब्रूक 91(127) नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं. इंग्लैंड का स्कोर 249/5 हो चुका है.
It's Lunch on Day 3 at Edgbaston!
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
2⃣ wickets for #TeamIndia in the first session! 👍
We will be back for the second session shortly! ⌛️
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvINDpic.twitter.com/MYkuQxAGPP
ये भी पढ़ें: Ben Stokes: शून्य पर तो कई बार आउट हुए बेन स्टोक्स, लेकिन इस बार जो हुआ वैसा पहले कभी नहीं हुआ