/newsnation/media/media_files/2025/07/04/ben-stokes-out-on-golden-duck-in-first-time-in-test-cricket-during-ind-vs-eng-birmingham-test-2025-07-04-16-44-10.jpg)
ben stokes out on golden duck in first time in test cricket during ind vs eng birmingham test Photograph: (Social media)
Ben Stokes: भारत के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही है. जहां, तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए, जिसमें जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट शामिल रहा. स्टोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वैसे तो टेस्ट में पहले भी स्टोक्स शून्य पर आउट हुए हैं, मगर इस बार जो हुआ, वो उनके अब तक के टेस्ट करियर में नहीं हुआ.
पहली बार बेन स्टोक्स के साथ हुआ ऐसा
बर्मिंघम टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. जो रूट के आउट होने के बाद वह बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन सिराज ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया और अपने टेस्ट करियर में बेन स्टोक्स पहली बार गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इतना ही नहीं स्टोक्स अपने टेस्ट करियर की 201वीं पारी में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए. जबकि उनके रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो इससे पहले 14 बार वह डक पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे.
After 200 Test innings, Ben Stokes has been dismissed for a first-ball duck.#BenStokes#ENGvINDpic.twitter.com/Wot5qZh9D3
— Wisden (@WisdenCricket) July 4, 2025
बेन स्टोक्स के टेस्ट रिकॉर्ड
बेन स्टोक्स के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 201 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 35.32 के औसत से 6781 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 35 अर्धशतक आए हैं. स्टोक्स टेस्ट करियर में 15 बार डक पर आउट हुए हैं.
इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 587 रन बोर्ड पर लगाए. मगर, फिर इंग्लिश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने 84 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए. हालांकि, फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है, जिसने इस मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई है.
ये भी पढ़ें: ये हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मेें सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 7वें नंबर पर आता है शुभमन गिल का नाम