ये हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मेें सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

Top 10 Highest Test Score By Batsman: आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में टॉप-10 सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं. ये जानकर आपको हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक भी भारतीय नाम शामिल नहीं है.

Top 10 Highest Test Score By Batsman: आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में टॉप-10 सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज कौन-कौन हैं. ये जानकर आपको हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक भी भारतीय नाम शामिल नहीं है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
top 10 highest test score by a batsman

top 10 highest test score by a batsman Photograph: (social media)

Top 10 Highest Test Score By Batsman: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद से हर तरफ उनकी चर्चा है, मगर क्या आपको मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है? तो आइए आपको इस आर्टिकल में टेस्ट किकेट के इतिहास में टॉप-10 सबसे बड़ी पारियों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट की टॉप-10 सबसे बड़ी पारियां

1- टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम पर दर्ज है. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में खेले गए टेस्ट मैच में 400* रन बनाए थे. उन्होंने 582 गेंदों का सामना किया और 43 चौके और 4 छक्के जड़े. इसी के साथ इतिहास रचते हुए लारा ने टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली.

2- टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रकिेटर ML हेडेन ने खेली. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाप 2003 में 380 रन बनाए थे. उन्होंने 437 गेंदों पर 380 रन की पारी खेली थी, जिसमें 38 चौके और 11 छक्के शामिल रहे.

3- ब्रायन लारा के नाम तीसरी सबसे बड़ी टेस्ट पारी भी है. उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ 1994 में 538 गेंदों पर 375 रन की पारी खेली थी, जिसमें 45 चौके लगाए थे.

4- श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में 572 गेंदों पर 374 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 43 चौके और 1 सिक्स लगाया.

5- वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गैरी सोबर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 365 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी पारी है. उन्होंने अपनी पारी में 38 चौके भी जड़े थे.

6- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर लियोनार्ड हुटेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1938 में 364 रन बनाए थे, जो टेस्ट क्रिकेट की 6वीं सबसे बड़ी पारी है. हुटेन ने 847 गेंदों पर ये पारी खेली थी, जिसमें 35 चौके लगाए थे.

7- पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ 340 रन की पारी खेली थी, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 7वीं सबसे बड़ी पारी रही. उन्होंने अपनी इस पारी में 578 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 36 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे.

8- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हारिस रॉफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 340 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 24 चौके लगाए थे.

9- इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वैली हमंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 336 रन की नाबाद पारी खेली, जो टेस्ट क्रिकेट की 9वीं सबसे बड़ी टेस्ट पारी है. उन्होंने अपनी पारी में 34 चौके लगाए. 

10- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 10वीं सबसे बड़ी पारी डेविड वॉर्नर ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 418 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 39 चौके और 1 छक्का लगाया था.

ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने किया वो काम, जिसपर बैन लगा चुकी है BCCI, क्या जानबूझकर तोड़ा है नियम?

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng शुभमन गिल Shubman Gill test record भारत-इंग्लैंड top 10 highest test score by a batsman
      
Advertisment